Blog

घर से लापता बुजुर्ग की तालाब में मिली लाश
ग्राम बोतल्दा के फटामुडा की घटना…..पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24

💥💥ग्राम बोतलदा के फटामुडा की घटना💥💥

रायगढ़।आज 25 नवम्बर को मिली जानकारी अनुसार थाना खरसिया क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बोतल्दा के फटामुडा तालाब में एक तैरती लाश देखे जाने से ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। मामले की जानकारी ग्रामीणों ने खरसिया थाना व 112 में दी, जिस पर 112 के जवान मौके पर पहुंचकर, शव को तालाब से बाहर निकाले। वही खरसिया पुलिस मौके पर पहुंचकर, शव का पंचनामा कार्यवाही कर, पोस्टमार्टम हेतु सिविल अस्पताल खरसिया भेजी तथा आगे की विवेचना की जा रही है।वही मृतक का नाम ब्रजपाल दास महंत, उम्र 63 वर्ष, निवासी – ग्राम बोतल्दा थाना खरसिया का बताया जा रहा है। जो दिनांक 24 नवंबर को शाम से घर से निकला था, जिसकी खोजबीन किया जा रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!