Blog

सुमीत ने कहा धर्म विशेष के लोगों का खुलकर बचाव करती है~कांग्रेस

रायगढ़ शहर व जिले की छोटी-बड़ी खबरों के लिए संपर्क करें~98279-50350

कश्मीरी पंडितों का लहू बहा..बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हुआ…कहां छिपे थे कांग्रेसी

रायगढ़:मेहंदी प्रकरण में कांग्रेस की नियत में खोट बताते हुए भाजपा युवा नेता सुमीत शर्मा ने कहा धर्म विशेष के लोगों का खुलकर बचाव करने वाली कांग्रेस कश्मीरी पंडितों का लहू बहाए जाने पर एवं बांग्लादेश में हिंदुओं के अत्याचार के मसले  पर खामोश रही। हिंदुओं पर अत्याचार देख कर मन ही मन खुश होने वाली कांग्रेस हिंदुत्व के मामले में खुलकर धर्म विशेष से जुड़े लोगों का बचाव करती रही है।

कांग्रेस को हिंदू विरोधी मानसिकता की पार्टी निरूपित करते हुए युवा भाजपा नेता सुमीत शर्मा ने कहा लव जिहाद के बढ़ते मामलों को देखते हुए धर्म विशेष के लोगों के द्वारा मेहंदी लगाए जाने का पुरजोर विरोध किया जाएगा!
हिन्दू धर्म और हिंदुओं से जुड़े आराध्य का कांग्रेस खुलकर विरोध करती रही  है।

राम मंदिर निर्माण की राह में कांग्रेस ने दशकों तक कांटे बोने का काम किया है,इन्हीं कांटों भरे सफर में चलते हुए कारसेवकों ने गोलियां खाई।कल्याण सिंह की सरकार ने सत्ता को छोड़ा और नरेंद्र मोदी सरकार ने राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया,मंदिर के उद्घाटन का न्योता ठुकराकर कांग्रेस ने भगवान राम के प्रति नफरत को सार्वजनिक किया। राम सेतु के अस्तित्व कर सवाल उठाते हुए कांग्रेस ने कोर्ट में हलफनामा दायर किया।

प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह ने सार्वजनिक रूप से बयान दिया कि देश के संसाधनों पर पहला अल्पसंख्यकों का हक है।बहुसंख्यक हिंदुओं के प्रति विद्वेष रखने वाली कांग्रेस को सदैव इस्लाम ही खतरे में नजर आता है। मेहंदी सुहागन का श्रृंगार है और भाजपा इसका सम्मान करती है। कांग्रेस ओछी राजनीति  के जरिए करवा चौथ की मेहंदी का रंग फीका करना चाहती है । भाजपा ये कभी स्वीकार नहीं करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!