Blog

जुटमिल चौकी क्षेत्र…. में मेडिकल संचालक से लूटपाट….पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24

रायगढ़। बीती रात्रि पुलिस चौकी जूटमिल में वेदप्रकाश पिता श्री रत्तीदास महंत उम्र 31 वर्ष ग्राम खोखरा थाना पुसौर द्वारा चौकी जूटमिल अन्तर्गत पावरग्रीड से जोगीतराई जाने वाले रास्ते में लूटपाट होने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया है।रिपोर्टकर्ता बताया कि इसका अटल चौक राधे काम्पलेक्स में महंत मेडिकल स्टोर है । प्रतिदिन की तरह दिनांक 25.11.2021 के रात्रि 8.15 बजे दुकान बंद कर पटेलपाली होते ग्राम खोखरा मेन रोड से अपने घर खोखरा जा रहा था कि पावरग्रीड से जोगीतराई जाने वाले रास्ते में हनुमान मंदिर के पहले एक स्कूटी में सवार तीन अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा रास्ता रोककर मारपीट कर पास रखे लेपटाप, मोबाईल और नगदी 15000 रूपये को लूट कर पटेलपाली की तरफ भाग गये । चौकी जूटमिल में रात्रि आकर रिपोर्टकर्ता द्वारा लूट की रिपोर्ट दर्ज कराया गया, जूटमिल पुलिस मुखबिर लगाकर संदिग्धों से पूछताछ कर आरोपियों की पतासाजी में जुटी हुई है । घटना के संबंध में चौकी जूटमिल में धारा 394 IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!