रायगढ़ शहर व जिले की छोटी-बड़ी खबरों के लिए संपर्क करें~98279-50350

रायगढ़।शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत दीनदयाल कॉलोनी के आगे सर्किट हाउस की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर बीती रात को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार एक युवक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, हादसे को अंजाम देने के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालते हुए एम्बुलेंस को बुलाया गया। हालांकि समाचार लिखे जाने तक एम्बुलेंस के पहुंचने का इंतजार किया जा रहा था।

सूत्रों का कहना है कि इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई है!हालांकि पुलिस की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं की गई है। मृतक युवक की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है।बताया जा रहा है कि जिस मोटरसाइकिल पर युवक सवार था, उसका पंजीयन क्रमांक CG 13 S 1886 है। पुलिस इस नंबर के आधार पर वाहन मालिक और मृतक की पहचान करने में जुटी हुई है।

कोतवाली पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है, ताकि फरार वाहन और चालक का जल्द से जल्द पता लगाया जा सके।
