Blog

कोड़तराई में भव्य किसान सम्मेलन संपन्न-

रायगढ़-किसानों की आय को दुगनी करने के लिए किसान बंधुओं को आधुनिक खेती तथा अच्छे बीजों का चुनाव करना आवश्यक हो गया है उक्त कथन रायपुर से आए हुए कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर एनपी सिंह ने श्री राम फर्टिलाइजर एवं केमिकल लिमिटेड के द्वारा आयोजित भव्य किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा-
रायगढ़ विकास खंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोड तराई में श्री राम फर्टिलाइजर एवं केमिकल लिमिटेड द्वारा आयोजित किसान सम्मेलन में कंपनी के रीजनल मैनेजर रविंद्र सिंह ने ऑर्गेनिक खेती के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए श्री राम कंपनी द्वारा अविश कृत जैविक खाद *जीवा* के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उक्त किसान सम्मेलन में श्रीराम कंपनी के मार्केटिंग मैनेजर भानु शेखर ने अभी वर्तमान समय में फसल परिवर्तन पर जोर देते हुए धान फसल के स्थान पर गेहूं उत्पादन करने की बात की। गेहूं में श्रीराम कंपनी के 303 एवं 252 अधिक उत्पादन देने वाली वैरायटी 111 नंबर के ऊपर भी विस्तृत जानकारी दी गई तथा किसानों को इन वैरायटी यों को अपनाने की अपील की। उक्त किसान सम्मेलन को रायगढ़ के टेरिटरी मैनेजर विवेक सिन्हा ने भी संबोधित किया।
*प्रगतिशील किसानों का हुआ सम्मान*- उक्त किसान सम्मेलन में क्षेत्र से आए हुए 20 प्रगतिशील किसानों का सम्मान किया गया जिसमें श्याम पटेल कोड़तराई, अंगद गुप्ता बादीमाल, एक राम चौधरी, कृष्णा पटेल, नारायण गुप्ता, मुरारी पटेल, चतुर गुप्ता, दीपक पटेल, हरिराम पटेल, मुन्ना डनसेना, ध्रुव सिदार, दुर्गा चौधरी खुशी पटेल आदि। उक्त किसान सम्मेलन में साईं बीज भंडार के प्रोपराइटर अजय शर्मा, पंडा बीज भंडार के प्रोपराइटर नरेश पंडा जी तथा भारी संख्या में इस क्षेत्र के किसान उपस्थित थे। उक्त किसान सम्मेलन का मंच संचालन नरेश कुमार पंडा के द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!