


रायगढ़।29 नवंबर 2021। देश में कोरोना के नये वैरिएंट के खतरे के बीच एक शिक्षक की मौत ने हड़कंप मचा दिया है। रायगढ़ में हुई इस मौत के बाद विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने स्कूलों को कोरोना को लेकर सख्त निर्देश जारी किये हैं। इधर शिक्षक की मौत से स्कूलों व बच्चों में भी दहशत का माहौल है। जानकारी के मुताबिक बलौदाबाजार ग्रह ग्राम के निवासी डोलचंद केवर्त जोकि रायगढ़ के सारंगढ़ ब्लॉक स्थित भुर्करा पूर्व माध्यमिक शाला में शिक्षक के पद में पदस्थ शिक्षक की पिछले कुछ दिनों से तबीयत खराब थी,जिसके बाद उन्हें रायगढ़ के मेट्रो बालाजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शिक्षक का नाम डोलचंद केवर्त है,जो शिक्षक के तौर पर भुर्करा माध्यमिक शाला में पदस्थ थे। शिक्षक की मौत की पुष्टि बिलासपुर के संयुक्त संचालक ने भी की है। 26 नवंबर को अचानक से उनकी तबीयत बिगड़ गयी और सांस लेने में परेशानी होने लगी, जिसके बाद उन्हें तत्काल रायगढ़ के मेट्रो बालाजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में भी उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजेटिव आयी थी। कुछ देर बाद ही इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। सारंगढ़ के विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि शिक्षक की मौत के बाद स्कूल में सभी बच्चों और स्टाफ के टेस्ट कराने के निर्देश दे दिये गये हैं। जानकारी के मुताबिक दिवंगत शिक्षक की पत्नी भी शिक्षिका हैं और कोरोना संक्रमित है। पत्नी से ही शिक्षक कोरोना संक्रमित हुए और फिर उनकी तबीयत बिगड़ती चली गयी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया और फिर उनकी मौत हो गयी। खबर ये भी है शिक्षक के घर पर तीन सदस्य फिलहाल कोरोना पॉजेटिव हैं और सभी का इलाज चल रहाहै। स्कूल स्टॉफ और स्कूली बच्चों की भी सैम्पलिंग की गई है..।




















