छत्तीसगढ़राजनीति

बड़ी खबर:स्वास्थ्य मंत्री ने बैकुंठपुर-शिवपुर चरचा नगर पालिका का चुनाव प्रभारी बनने से आखिर क्यों किया इंकार,एक दिन पहले ही दी गई थी जिम्मेदारी….क्या कहां श्री सिंहदेव ने न्यूज़ मिर्ची-24 से….पढ़ें विस्तार से

निकाय चुनाव दो जगहों के प्रभार को लेकर बाबा की दो टूक

” चुनाव प्रचार तो अवश्य करूंगा पर प्रभार जिले के अलावा अतिरिक्त जिम्मेदारी सही नही होगा..”


रायगढ़/रायपुर- प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों में उठा पटक मची हुई है.ताजा घटनाक्रम के विषय मे मिली जानकारी यह है कि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने कांग्रेस के चुनाव समिति के दो जिलों के प्रभार सम्हालने के फैसले पर यह कहकर रोक लगा दी है। दो जिलों का प्रभार सम्हालने में उन्हें परेशानी होगी। अतः उन्होंने समिति के समक्ष बैकुंठपुर जिला प्रभारी बनने से साफ तौर पर मना कर दिया है.दरअसल में हाल ही घोषित मनेंद्रगढ़ जिले में खड़गंवा ब्लॉक को शामिल नहीं किए जाने से लोगों में काफी नाराजगी है.यहां तक दोनों राजनीतिक दल के लोग भी इस कदम पर अपना विरोध दर्ज करा रहा हैं. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि लोगों की इस नाराजगी का प्रभाव आगामी चुनाव परिणाम में पड़ने वाला है। चुनावी समीकरण बनने-बिगड़ने की सम्भावनाओं को लेकर समिति की इच्छा थी कि श्री सिंहदेव ने बैकुंठपुर और शिवपुर चरचा नगर पालिका का चुनाव प्रभारी बने। हालाकि उन्होंने समिति के समक्ष प्रभार लेने से यह कहकर इंकार कर दिया है. इस समय उनके पास बेमेतरा जिले का प्रभार है,और राज्य के दस जिलों में चुनाव होने है। वही वर्तमान में प्रदेश में मुख्यमंत्री जी को छोड़कर 12 मंत्री गण है। उन्हें प्रभार दिया जाना चाहिए।राजनीतिक घटनाक्रम के इस ताज़े वाकये को लेकर श्री सिंहदेव जी ने न्यूज़ मिर्ची 24 से कहा कि वे छत्तीसगढ़ राज्य के आसन्न नगरी निकाय चुनाव में बैकुंठपुर-शिवपुर चरचा नगर पालिका चुनाव में पार्टी प्रत्यासी के प्रचार के लिए अवश्य जाएंगे। परन्तु प्रभार लेना उनके लिए उचित नही होगा। आज श्री सिंहदेव जी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बात बैकुंठपुर व चरचा नगर के पार्टी कार्यकर्ताओं से उनकी विस्तार से बात हुई है। इस बात की पूरी जानकारी उन्होंने मुख्यमंत्री जी को दी है…!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!