पुलिस अधीक्षक के विनम्र शैली व सहयोगात्मक भावना से प्रभावित हुआ मोदी परिवार
रायगढ :- लव्य मोदी की सड़क दुर्घटना में मृत्यु के मामले में चाचा विपिन मोदी ने मुख्य आरोपी डीएसपी चौहान की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा सहित पुलिस प्रशासन को साधुवाद देते हुए जारी बयान में कहा कि पूरा परिवार मासूम लव्य की मृत्यु पर दुखी था l घटना के मुख्य आरोपी डीएसपी चौहान व घटना कारित वाहन की जप्ती नही होने की वजह से परिवार जनों की पीड़ा दिनों दिन बढ़ रही थी l इस मामले को लेकर परिवार जनों ने इष्ट मंडल के साथ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा से शुक्रवार को सौजन्य मुलाकात की और परिवार की पीड़ा से अवगत कराते हुए मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की माँग की l पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने सभी का बातो को धैर्य पूर्वक सुना और लव्य मोदी मि घटना पर पुलिस महकमे की ओर से दुख भी व्यक्त किया l पुलिस अधीक्षक की विनम्र शैली व सहयोगात्मक भावना से मौजूद सभी लोग प्रभावित हुए बिना नही रह सके l इस घटना को लेकर उंन्होने अविलंब चक्रधर नगर थाना प्रभारी अभिनव कांत से दूरभाष पर चर्चा करते हुए इस मामले की जानकारी ली और मुख्य आरोपी डीएसपी चौहान की गिरफ्तारी व वाहन को जप्त करने के निर्देश दिये l पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अविलंब कार्यवाही करते हुए तत्काल थाना प्रभारी अभिनवकान्त सिंह ने आरोपी की न केवल गिरफ्तारी की अपितु दुर्घटना कारी वाहन को जप्त कर न्यायालय में पेश किया। माननीय पुलिस अधीक्षक के सेवाभावी व्यवहार की सराहना करते हुए मोदी परिवार ने आभार व्यक्त करते हुए कहा अभिषेक मीणा जी ने इस मसले में न्यायपूर्ण व तटस्थ कार्यवाही की है उनकी इस कार्यवाही से आम जनता का पुलिस पर भरोसा बढ़ा है l उनके मन मे यह संदेह था कि पुलिस महकमे से जुड़े होने की वजह से डीएसपी पर कार्यवाही नही हो रही है lलेकिन अभिषेक मीणा जी से मुलाक़ात के बाद इस कार्यवाही से व्यथित परिवार की आंशका निर्मूल साबित हुई lअभिषेक मीणा ने यह साबित कर दिखाया कि कानुन की नजर में छोटे बड़े में कोई भेद नही बल्कि सभी बराबर है l अपराध करने वालो को किसी भी परिस्थिति में संरक्षण या छूट नही मिल सकती…!!




