घरघोड़ाछत्तीसगढ़

रेलवे साइडिंग में हुई चोरियों के तीन आरोपियों को लिया हिरासत में….घरघोड़ा पुलिस ने मामले का किया खुलासा….!!

रायगढ़।थाना घरघोड़ा क्षेत्र अंतर्गत नव निर्माणाधीन/संचालित रेल्वे लाईन में आये दिन तांबा तार व अन्य सामानों की चोरी की शिकायते मिलने पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देश पर एडिशनल एसपी लखन पटले, के मार्गदर्शन मे थाना क्षेत्र के एस.डी.ओ.पी.दीपक मिश्रा व घरघोड़ा थाना प्रभारी अमित सिंह द्वारा अपनी टीम बनाकर क्षेत्र के चोर गुटों के पतासाजी करने के निर्देश दिया गया जो चोरी के हर वारदातों को बारिकी से छानबीन करते हुए तथा मुखबीरों के सूचना पर संदिग्ध आरोपी (1) लक्ष्मीनारायण सारथी पिता गुलाबराम सारथी उम्र 35 वर्ष नि. बैहामुडा (2) राम सिदार पिता हीरालाल सिदार उम्र 18 वर्ष नि. बासनपाली थाना तमनार हा.मु. बैहामुडा (3) सुरेन्द्र चैहान पिता जयलाल चैहान उम्र 18 वर्ष नि. बैहामुडा थाना घरघोडा को बारिकी से पूछताछ की गई जो क्षेत्र के नव निर्माणाधीन/संचालित रेल्वे लाईन में कारीछापर से चारमार मध्य चोरी की वारदातों को घटित करना कबूल किये तथा थाना घरघोड़ा में दर्ज अपराध क्र. 345/2021 धारा 379 भा.द.वि. तथा 395/2021 धारा 379 भा.द.वि. के अपहृत संपत्ति को चोरी करना तथा पूर्व में धारा 102 जा.फौ. में जप्त काॅपर तांबा तार कीमति 80000रू. को चोरी कर विक्रय करने दौरान भनक लगने पर छोड कर भागना कबूल किये। उक्त आरोपियों से थाना घरघोड़ा के तीन प्रकरणों का खुलासा हुआ। आरोपियों के पास से रेल्वे लाईन के केबल लगभग रकम 45000 रू काॅपर तांबा तार तथा रेल्वे खंभा का केटीलिवर कीमति 40000रू. टोटल कीमत 95000रू. को जप्त किया गया तथा पूर्व में 102 जा.फौ. में जप्त काॅपर तांबा तार कीमति 80000रू. को धारा 41(1-4) जा.फौ./379,34 भा.द.वि. में शुमार करते हुए आरोपियों को थाना घरघोड़ा के 345/2021 धारा 379 भा.द.वि., 395/2021 धारा 379 भा.द.वि. तथा इस्तगासा क्र. 16/2021 धारा 41(1-4) जा.फौ./379,34 भा.द.वि. में गिरफ्तार कर आरोपियों न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। समस्त कार्यवाही में निरीक्षक अमित सिंह थाना प्रभारी घरघोड़ा, सहा.उपनिरी. चंदनसिंह नेताम, आर. नंदु पैंकरा, नरेन्द्र पैंकरा, बीरबल भगत, विरेन्द्र भगत, भानु चंद्रा, संजु टोप्पो की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!