CDS विपिन रावत की हेलीकाप्टर हादसे में हुई मौत…..उनकी पत्नी भी हादसे का हुई शिकार…रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने….आगे पढ़े न्यूज़ मिर्ची-24



(Aaa)कुन्नूर में हुए MI हेलीकाप्टर से बेहद ही दुखद खबर आ रही है। CDS विपिन रावत की हेलीकाप्टर दुर्घटना में मौत हो गयी है। CDS के साथ-साथ उनकी पत्नी मधुलिका रावत भी इस हादसे का शिकार हुई है। इस बात की जानकारी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सदन में दी। उन्होंनं इस हादसे की जानकारी देते हुए बताया CDS विपिन रावत के हेलीकाप्टर ने सुलूर एयरबेस से उड़ान भरी थी, लेकिन उड़ान के कुछ देर बाद ही निलगिरी की पहाड़ी में ये हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। शुरूआती जानकारी के मुताबिक खराब मौसम की वजह से ये हादसा हुआ है. इस हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत, उनका डिफेंस स्टाफ, जिसमें ब्रिगेडियर एस. एल. लिड्डर, लेफ्टिनेंट जनरल शामिल थे!.भारतीय वायुसेना ने ट्विटर पर इस बात की पुष्टि की है कि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ इस हेलीकॉप्टर में थे. उन्होंने आज सुबह दिल्ली से सुलुर के लिए फ्लाइट ली थी. ट्वीट में कहा गया है, ‘वायुसेना के Mi-17V5 हेलीकॉप्टर,जिसमें सीडीएस जनरल बिपिन रावत सवार थे आज कूनूर (तमिलनाडु ) के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच का आदेश दिया गया है. ‘




