छत्तीसगढ़रायगढ़

शिकायत मिली कुछ और,जांच के नाम पर दे दी फॉरेस्ट ने क्लीन चिट…..अब उठने लगे सवाल….जानिए क्या है पूरा मामला….पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24

देखिए वीडियो

रायगढ़।शहर के जुटमिल चौकी क्षेत्र अंतर्गत बीते गुरूवार को वन विभाग के रायगढ़ रेंज की टीम
द्वारा (रश्मि मनोज टिम्बर) में की गई जांच कार्रवाई पर अब सवाल उठने लगे हैं।विभाग ने जांच के बाद सब कुछ ठीक-ठाक होना बताकर आरा मिल को क्लीन चिट दे दी जबकि असली शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की।गुरूवार को रायगढ़ रेंज की टीम ने रश्मि मनोज टिम्बर में दबिश दी थी।प्रभारी रेंजर व डिप्टी रेंजर का मीडिया से कहना था कि सागौन लकड़ी की सूचना मिलने पर यह कार्रवाई की गई थी मगर मौके पर से सेमल,अर्जुन व रिया प्रजाति के लकड़ी मिले।अधिकांश लकड़ी के टीपी थे।ऐसे में कोई प्रकरण दर्ज नहीं किया गया जबकि अब सूत्रों द्वारा पता चल रहा है कि मामला सागौन लकड़ी का था ही नहीं जिसकी जांच कर
रेंज के अधिकारियों ने आरा मिल संचालक को क्लीन चिट दे दी। यहां यह बताना भी जरूरी होगा कि अवैध लकड़ी रखने के
मामले में डेढ़ साल पूर्व वन विभाग ने मनोज टिम्बर को सील कर दिया गया थाजिसके बाद अब इसे रश्मि टिम्बर के नाम से संचालित किया जा रहा है।

सुनिए क्या कहता है ट्रैक्टर चालक

गुरूवार की सुबह यहां रिया व अन्य प्रजाति की दो ट्रैक्टर लकड़ी यहां पहुंची थी मगर उनके पास किसी भी तरह को कोई दस्तावेज नहीं था।इसी मामले की शिकायत एसडीओ व डीएफओ से की गई थी जिसके बाद रायगढ़ रेंज की टीम मौके पर तो जरूर पहुंची मगर पूरा का पूरा जांच का एंगल ही बदल कर रख दिया..!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!