खरसियाछत्तीसगढ़

चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान गिरा युवक, हुआ घायल, घायल को तुरंत अस्पताल पहुँचाकर पुलिस आरक्षकों ने बचाई जान….पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24

✍️खरसिया से मुकेश लहरें
खरसिया । आज १२ दिसंबर को खरसिया रेलवे स्टेशन प्लेटफोर्म नंबर २ में उस वक़्त हडकंप मच गया, जब रायगढ़ की ओर जाने वाली गोंदिया झारसुगड़ा पैसेंजर में एक यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करते हुए, प्लेटफार्म पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. गनीमत रही की युवक पटरी के नीचे नही आया।वही घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस व जीआरपी को मिली तो तत्काल प्लेटफार्म नंबर २ आरक्षक महेंद्र खरे, शंकर सिंह तथा साबील चंद्रा पहुंचे, जहाँ घायल को उठाकर सिविल अस्पताल खरसिया लाया गया. जहाँ घायल का प्राथमिक उपचार किया गया तथा पुलिस ने इसकी सुचना परिजनों को दे दी है.
वही घायल का नाम जगन्नाथ डनसेना, निवासी -छोटे डुमरपाली, उम्र – ४० वर्ष बताया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!