
सारंगढ़ । नगर पालिका परिषद चुनाव में कांग्रेस और भाजपा के बीच ही सीधी टक्कर है । चुनावी दंगल में तीसरी पार्टियों का वजूद ना के बराबर है । प्रचार के लिहाज से महज राजनीतिक दलों के लिए 6 दिन का समय शेष रह गया है । ऐसे में राजनीतिक दल पूरी ताकत के साथ प्रचार में दमखम लगा रहे हैं । कांग्रेस के चुनावी मुद्दे स्थानीय स्तर पर केंद्रित है । कांग्रेस राज्य सरकार की खूबियों को जीत का आधार मान रही है । कांग्रेस के द्वारा सारंगढ़ को जिला बनाया गया , तो वही भाजपा मानती है कि – सरकार की कमियां ही निकाय चुनाव में जीत की राह आसान करेगी । वार्ड क्रमांक 8 के प्रत्याशी शुभम बाजपेयी से खास चुनावी चर्चा …सारंगढ़ निकाय चुनाव भाजपा जीत की दावे कर रही है ? शुभम बाजपेयी ने कहा कि – निकाय चुनाव में भाजपा के प्रति लोगों का झुकाव नहीं है क्योंकि 15 साल तक भाजपा ने निकाय में राज किया , लेकिन लोगों को उनकी जरूरतों से परे रखा ,आप देख सकते हैं तुर्की तालाब का मामला या फिर आवास योजना का मामला दोनों में भाजपा पूरी तरह फैल रही है।निकाय चुनाव में यह बात आई की किसानों पर ही सरकार का ध्यान है शहरी वाशिंदो पर नहीं ? बाजपेयी ने कहा कि – यह बात पूरी तरह से झूठी है , क्योंकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की नीतियां आज राजीव गांधी शहरी आश्रय योजना के तहत लोगों को पट्टे दिए गए ।आज वे अपने मकान के मालिक हैं । इसी तरह बिजली बिल हाफ नीति का शहरी बाशिंदों को सीधा लाभ हो रहा है । प्रदेश सरकार ने पट्टे धारियों को अपना मकान बेचने का भी अधिकार दिया है । यह सभी योजनाएं शहरी लोगों के लिए है सारंगढ़ नगर को 50 साल तक जल की कमी से उबारने के लिए महानदी से पानी लाया जाएगा और मवेशी बाजार के पास उसके सफाई के लिए मशीनों की व्यवस्था की जा रही है । महानदी से 70 लाख लीटर पानी आएगा जिसमें से 50 लाख लीटर की सप्लाई पूरे शहर में की जाएगी ।
शहरी बाशिंदा सरकार को टैक्स दे रहा है परियोजना से उन्हें फायदा नहीं हो रहा है ? मेरा मानना है कि -जल कर , संपत्ति कर में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है । सरकार ने शहरी महिला समूह के कर्ज को भी माफ किया है । योजनाओं का टैक्स से कोई लेना देना नहीं है , सरकार सभी को लाभ देने के लिए एकरूपता की सोच लेकर आगे बढ़ रही है।किसानों के कर्ज माफ हुए , क्या शहर में किसान नहीं रहते । शहरी बेरोजगारों के लिए योजना बनाई गई है।नगरी निकाय मंत्री डॉ शिव डहरिया ने सारंगढ़ नगर पालिका के विकास के लिए करोड़ों रुपए की राशि जारी किए हैं। कांग्रेस की जीत के बाद शहर विकास को लेकर क्या योजना है ? सारंगढ़ के लोगों को सुविधा युक्त अस्पताल की मांग पूरी की जाएगी ।पेयजल योजना को मूर्त रूप दिया जा रहा है ताकि – अगले 50 वर्षों तक पानी की समस्या नहीं होगी । सारंगढ़ के मतदाताओं को उनकी हर समस्या को दूर करने की योजना पार्टी ने तैयार की है । कांग्रेस के लोकप्रिय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विकासवादी सोच को जनता के बीच लेकर आ रहें है।मुख्य मंत्री शहरी बाशिंदों के लिए काफी सकारात्मक सोच रखते हैं । ठीक वैसे ही हमारे जिला अध्यक्ष अरुण मालाकार और यशस्वी लोकप्रिय विधायक उत्तरी गनपत जाँगड़े भी शहर के विकास के प्रति सकारात्मक सोच रखती हैं। भाजपा के पास अब मुद्दे नहीं हैं ऐसे में सिर्फ सरकार विरोधी जुमलेबाजी की जा रही है । पार्षद प्रत्याशी वार्ड नंबर 8 शुभम बाजपेयी ने बताया कि -उनके वार्ड में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण मालाकार ,लोकप्रिय विधायक उत्तरी गनपत जाँगड़े , प्रभारी मंत्री टेकाम ,उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ,अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन अध्यक्ष पूनम शर्मा ,पूर्व अध्यक्ष मधु केजरीवाल ,श्रीमती धनानिया के साथ ही साथ अन्य अग्रवाल महिलाओं के द्वारा प्रचार प्रसार किया जा रहा है..!!




