

रायगढ़।पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के निर्देशन पर चक्रधरनगर पुलिस द्वारा गत दिनों सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों पर लगातार कार्रवाई कर पृथक से धारा 151 CrPC के तहत कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया था । इसी क्रम में आज दिनांक 16.12.2021 को थाना प्रभारी अभिनवकांत सिंह के नेतृत्व में मुखबिर सूचना पर अवैध शराब एवं सट्टा पट्टी लिखने वाले पर कार्रवाई की गई है। चक्रधरनगर स्टाफ द्वारा ग्राम छोटे रेगडा मुख्य मार्ग पर मोटर सायकल क्रमांक सीजी 13 एएन 7357 में आरोपी बोधराम टोप्पो पिता शादी राम टोप्पो उम्र 25 वर्ष साकिन ग्राम छोटे रेगडा को 19 लीटर कीमती करीब 1950 रूपये महुआ शराब* का परिवहन करते पकड़ा गया है । आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2), 59 (क) आबकारी एक्ट की कार्रवाही की गई है । कार्रवाई में प्रधान आरक्षक अरुणा चौरसिया, आरक्षक विक्कू सिंह, चंद्र कुमार बंजारे, श्याम साहू, विक्रांत भगत शामिल थे।वहीं पेट्रोलिंग प्रधान आरक्षक लोमेश सिंह ठाकुर, आरक्षक सुशील यादव द्वारा मुखबिर सूचना पर अंबेडकर आवास निगम कांप्लेक्स के पास आरोपी अनिल देवांगन पिता तीजराम देवांगन उम्र 36 वर्ष निवासी अंबेडकर आवास थाना चक्रधरनगर रायगढ़ को सट्टा लिखते मुखबिर सूचना पर पकड़ा गया है । आरोपी के पास से हजारों का *सट्टा पट्टी हिसाब तथा नगदी 1,300 रूपये की जप्ती की गई है । आरोपी अनिल देवांगन को प्रतिबंधित करने थाना प्रभारी द्वारा पृथक से धारा 151 CrPC की कार्रवाई की गई है…!!




