CG:मोबाइल दुकान में लगी भीषण आग, मिनटों में हो गयी पूरी दुकान खाक…..लाखों का मोबाइल जलकर स्वाहा….देखिए वीडियो

VIDEO:मोबाइल दुकान में लगी भीषण आग, मिनटों में हो गयी पूरी दुकान खाक…..लाखों का मोबाइल जलकर स्वाहा
रायगढ़। छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में देर रात एक मोबाइल दुकान में भीषण आग लग गयी। इस आग में पूरी मोबाइल दुकान मिनटों में ही जलकर खाक हो गयी। आग इतनी भयावह थी कि किसी को भी संभलने का मौका नहीं मिला। दमकल की गाड़ी भी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक सब कुछ जलकर स्वाहा हो चुका था।घटना रायपुर के लालगंगा शॉपिंग माल की है।
आग इतनी भीषण थी कि आसपास के दुकानों में भी आग लगने का खतरा था, लेकिन मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने दूसरे दुकानों में आग को भड़कने नहीं दिया।जानकारी के मुताबिक लालगंगा शापिग काम्पलेक्स के इंटरेंस के पास ही कैशिफाइ नाम की मोबाइल की दुकान है। उसी दुकान में रात करीब 10 बजे भीषण आग लग गयी।प्रथम दृष्टिया आग मोबाइल के ब्लास्ट होने की वजह से सामने आ रही है। सूत्रों के मुताबिक दुकान संचालक रात करीब 9 बजे दुकान बंद कर अपने घर चला गया था। इस दौरान उसने एक मोबाइल को चार्ज में लगा रखा था, जो ओवर चार्ज होकर ब्लास्ट हो गया, जिसकी वजह से आग फैल गयी। वहीं कुछ लोग आग की वजह शार्ट सर्किट को भी बता रहे हैं। फिलहाल आग को काबू में कर लिया गया है। हालांकि इस घटना में लाखों के नुकसान की बातें सामने आ रही है।




