Blog

CG:निर्मोही मां ने नवजात शिशु को रोते बिलखते छोड़ा खेत में….जाने कहाँ का है मामला…..आगे पढ़े आपका अपना news mirchi 24

रायगढ़।छत्तीसगढ़ के न्यायधानी बिलासपुर।बेलगहना पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत लूफा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल एक मां अपने ही नवजात बच्चे को बीच खेत में छोड़कर चली गई।इसकी जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ जुट गई इस दौरान एक महिला आगे आई और उसे गोद में लेकर दूध पिलाया।जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत लूफा में की दोपहर चार बजे के लगभग अपाचे बाइक में एक युवा और एक महिला खेत की ओर लोगों ने जाते हुए देखा।

इसके बाद कुछ घंटे बाद आसपास के गाय, बैल के चरवाहों ने छोटे बच्चे की रोने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे उन्होंने वहां एक नवजात शिशु को रोते बिलखते हुए देखा। उन्होंने आनन फानन में इसकी सूचना गांव के लोगों और कोटा जनपद पंचायत सदस्य विद्यासागर को दिए। इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर जनपद सदस्य पहुंचे।उन्होंने घटना को देखते हुए पुलिस चौकी प्रभारी अजय वारे को दी।और अपनी पत्नी श्वेता ओरकेरा को घटना की जानकारी दिए। इसके बाद उन्होंने मानवता का परिचय दिया।वह पुलिस के आने से पहले ही अपने घर से अपनी पत्नी को लेकर खुद मौके पर लेकर पहुंचे वहां एक मां की ममता बच्चे को देखकर तड़प उठी। उनकी पत्नी उसे तत्काल अपनी गोद लेकर बच्चे को उठाकर घर ले आई। वह अपने चार महीने के बच्चे को छोड़कर नवाजत को दूध पिलाकर मानवता का परिचय दी। कुछ देर बाद बेलगहना पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!