छत्तीसगढ़रायगढ़

रायगढ़ तहसीलदार निकले कोरोना पॉजीटिव…..खुद ट्वीट करके दी जानकारी…!!

खुद से ट्वीट करके दी जानकारी..

रायगढ़।शहर के तहसील ऑफिस के तहसीलदार सुनील अग्रवाल भी कोरोना वायरस की चपेट में आने से बच नहीं सके और एंटीजन टेस्ट में ही उनका रिपोर्ट पॉजीटिव आया है। ऐसे में अब तहसील कार्यालय में हड़कंप मचते ही स्टाफ भी अपना कोविड टेस्ट कराने लगे हैं दुनिया भर में तहलका मचा देने वाले कोरोना वायरस के संक्रमण ने फिर से रायगढ़ के प्रशासनिक महकमे में दस्तक देना शुरू कर दिया और तहसीलदार सुनील अग्रवाल को अपनी चपेट में ले लिया है।हैरत की बात यह है कि तहसीलदार को पिछले हफ्ते भर से सर्दी-खांसी थी। ऐसे में उन्होंने एसडीएम को लक्षण महसूस होने की जानकारी देते हुए अपनी जांच कराई तो खुलासा हुआ कि कोविड-19 ने इनको भी नहीं छोड़ा और अपना मरीज बना दिया। बताया जाता है उपचुनाव के दौरान भी तहसीलदार अग्रवाल जिला मुख्यालय को छोड़कर कहीं बाहर नहीं गए,बल्कि अपने दफ्तर में ही सेवा देते रहे हैं..उन्होंने कोरोना पॉजीटिव की जानकारी ट्वीट करके खुद से सोशल मीडिया में दी है!

इसके अलावा रायगढ़ अंचल के सर्वश्रेष्ठ पेपर के हमारे संवाददाता को बातचीत करते हुए तहसीलदार सुनील अग्रवाल ने बताया कि उनको कोविड के सिटंप्स थे तदुपरांत, उन्होंने मौके की नजाकत को भांप एंटीजन टेस्ट कराया तो रिपोर्ट में संक्रमित होने की पुष्टि होने पर वे हैरान रह गए तहसीलदार बताते हैं कि वे बीते कुछ दिनों में रायगढ़ से बाहर कहीं नहीं निकले। हो सकता है कि विभागीय कामकाज के दौरान अनजाने में किसी संक्रमित शख्स के सपर्क में आने का खमियाजा इनको उठाना पड़ रहा है। यही कारण है कि उन्होंने अपने आसपास रहने वाले लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। वहीं,खबर यह भी है कि तहसीलदार के साथ उनके
परिवार का एक और सदस्य कोरोना संक्रमित है।इधर, तहसीलदार के कोरोना पॉजीटिव निकलने की खबर से खासकर तहसील कार्यालय में हड़कप मचते ही वे लोग अब अपना कोविड टेस्ट कराने में लगे हैं,जो इस दफ्तर में काम करते हुए एक दूजे के सपर्क में रहे थे ताकि यह महामारी फिर किसी को अपनी जद में न ले सके..!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!