

छत्तीसगढ़ के इस जिले में एक कंपनी के ठेका कर्मी ने समोसा,बड़ा की बात को लेकर अपनी बीवी से यह कहां…और….गुस्साई बीवी दो बच्चों को लेकर निकली गई घर से….पता बताने वाले मददगार को 40 हजार रुपये ईनाम देने का ऐलान….
रायगढ़ से लगे हुए पुसौर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनटीपीसी के ठेका कर्मी को अपनी बीवी के हाथों बने समोसा-बड़ा को बेस्वाद कहना उस वक्त महंगा पड़ा,जब गुस्साई महिला अपने पति को छोड़कर दो बच्चों के साथ घर से निकल गई। ऐसे में परेशान पति ने अपने लापता बीवी-बच्चों का पता बताने पर 40 हजार का ईनाम रखा है।प्राप्त जानकारी के अनुसार मूलत: चापा-जांजगीर जिले के जैजैपुर थानांतर्गत ग्राम अकलसरा निवासी हीराराम साहू विगत 5 साल से एनटीपीसी लारा में ठेकेदार के मातहत सिविल वर्क करने के कारण ग्राम कांदागढ़ में किराये का मकान लेते हुए अपनी 23 वर्षीया बीवी रानी, 5 बरस के बेटे यश तथा 2 बरस की बेटी जान्हवी के साथ रहता था। हीराराम ने रानी के लिएझोपड़ीनुमा होटल भी खोल रखा है,ताकि परिवार चलाने के लिए अतिरिक्त आमदनी होती रहे।हीरालाल साहू का कहना है कि बीते 14 दिसंबर की सुबह होटल में रानी के हाथों बने समोसा-बड़ा को चखते हुए उसके पति ने उसे बेस्वाद कहते हुए जायकेदार बनाने की सलाह दी तो इसी बात को लेकर मियां-बीवी में कहासुनी हो गई। इस दौरान हीराराम ने रानी के गाल पर तमाचा जड़ते हुए उसे ठीक से होटल सहालने के लिए कहा तो वह दोनों बच्चों को लेकर घर से निकल गई। हीराराम जब खोजबीन के लिए निकला तो पता चला कि ठेकेदार की गाड़ी में बच्चों के साथ रानी अपने मायके सरसींवा जाने बाराद्वार के लिए रवाना हुई, मगर वहां नहीं पहुंची। एनटीपीसी के ठेका कर्मचारी को आशंका है कि जमीर अंसारी और शकील अंसारी नामक दो सगे भाई उसकी बीवी को बहलाकर अपने घर झारखण्ड ले गए हैं,क्योंकि हीराराम ने उन्हें कहा कि वह रिपोर्ट लिखवाने थाने जा रहा है,उसके बाद से अंसारी बन्धु भी गायब हैं। बहरहाल, हफ्तेभर से लापता अपनी पत्नी और दो मासूम बच्चों की तलाश में भटक रहे हीराराम ने उनका पता बताने वाले मददगार को 40 हजार रुपये ईनाम देने का ऐलान करते हुए पुलिस से भी सहायता मांगी है…!




