भाजपा युवा नेता गौतम अग्रवाल कीर्तन मंडली के साथ किए कांदागढ़ में नगर भ्रमण….51 वर्षों से यहां होता आ रहा है चौबीस प्रहरी नाम यज्ञ…!
भाजपा युवा नेता गौतम अग्रवाल कीर्तन मंडली के साथ किए कांदागढ़ में नगर भ्रमण
51 वर्षों से यहां होता आ रहा है चौबीस प्रहरी नाम यज्ञ

रायगढ़।पुसौर।भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता गौतम अग्रवाल ने रायगढ़ विधानसभा के ग्राम कांदागढ़ में पिछले 51 वर्षों से प्रतिवर्ष होने वाली हरि नाम यज्ञ संकीर्तन कार्यक्रम में शामिल हुए। जहाँ कांदागढ़ में आसपास के 5 गॉव से कीतर्न मंडली की पूरी टोली पहुचकर नगर भ्रमण कर रहे थे। जनपद पंचायत सदस्य व जिला भाजपा किसान मोर्चा महामंत्री गौरांग साव ने बताया कि हमारे गांव में पिछले 51 वर्षों से अनवरत चौबीस प्रहरी नाम यज्ञ होता आ रहा है। और आगे भी प्रतिवर्ष पूरी श्रध्दा व भावभक्ति से करते रहेंगे।


गौतम अग्रवाल ने मृदंग के साथ आजमाया अपना हाथ
नगर भ्रमण के दौरान भाजपा युवा नेता गौतम अग्रवाल ने मृदंग के साथ हाथ आजमाया तो लोग झूम उठे। पूरे गॉव में धार्मिक वातावरण का माहौल बन गया था। जननेता रोशनलाल की जगह पर अब उनके सुपुत्र युवा नेता गौतम अग्रवाल उनके स्थान पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे है। युवा ब्रिगेड गौतम अग्रवाल वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर पूजा-अर्चना करते हुए श्रीफल चढ़ाकर आशीर्वाद लिया, साथ ही अंचलवासियों की सुख, शांति, समृद्धि और उन्नति के लिए प्रार्थना किए। तो वहीं आयोजन समिति व उपस्थित ग्रामवासियों को भव्य आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
पूर्व मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमती सोमती सिदार व सक्रिय युवा रूपेश पंडा के गए घर
भाजपा युवा नेता गौतम अग्रवाल ने कांदागढ़ चौबीस प्रहरी नाम यज्ञ में पूजा-पाठ कर आशीर्वाद लेने के पश्चात स्थानीय पूर्व मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा पुसौर व पूर्व ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती सोमती सिदार व सक्रिय युवा रूपेश पंडा के घर पहुँचे। यहां उनसे मुलाकात कर सम्रग ग्राम विकास सहित एकता और नैतिकता के उत्थान के लिए समसामयिक गतिविधियों पर केंद्रित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए उत्साहित किया।
विशेष रूप से इनकी रही उपस्थिति
इस दौरान भाजपा नेता नितेश सोनी, संजय पल्लु बेरीवाल, अय्यूब अली, जगन्नाथ प्रधान, ईश्वर गुप्ता,गौरांग साव, प्रमोद गुप्ता, खेमराज नायक, बोधराम प्रधान,जयराम पंडा,अशोक गुप्ता, डिलेश्वर जायसवाल,फ़क़ीर प्रधान, प्रफुल्ल पंडा, रतिराम चौहान, जगदीश चौहान,रामलाल माझी, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता,ग्रामीणजन, व भक्तवृन्द उपस्थित थे…!