खेलछत्तीसगढ़

अंडर 14 की टीम घोषित , भिलाई रवाना

बीसीसीआई के निर्देश पर सीएससीएस के आदेश पर जिला क्रिकेट संघ के द्वारा अंडर 14 का फाइनल ट्रायल लेकर टीम घोषित की गई। जिला क्रिकेट संघ के सचिव रामचंद्र शर्मा ने बताया कि अंडर 14 का राज्य स्तरीय ट्रायल भिलाई में लिया जाना है जिसके लिए जिला की टीम घोषित करने ट्रायल लिया गया जहां चयनकर्ता पंकज बोहिदार, जफर उल्लाह मौजूद थे जिसमे खिलाड़ीयों के प्रदर्शन के आधार पर टीम की घोषणा की गई। चयनित टीम इस प्रकार है , टीम के चयनित खिलाड़ियों को1शुभम पांडेय2अंशुल सिंह3आयुष भगत4श्लोक चैटर्जी5सुदीप सिंह6आदित्य त्रिपाठी7दैविक महामिया8रुद्रांश सिंघल9रुद्राक्ष सिंह10हार्दिक वालेचा11मिस्बाह जफर12निखिल पटेल13सारांश अग्रवाल14वरुण रोहरा
15अथर्व मिश्रा,जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सन्तोष पांडेय ने प्रसन्नता जाहिर किया है साथ ही सहित सन्तोष मिश्रा, महेश्वर मिश्रा, पंकज बोहिदार , जफर उल्लाह, किशोर पटनायक, आशीष शर्मा, राजा गोरख, सानू भयानी, अभिषेक गुप्ता, महेश दधीचि , रविसिंह, अमित कुंवर आदि सभी ने बधाई देते हुए शुभकामनाए दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!