छत्तीसगढ़सरिया

सरिया एनएसयूआई के छात्रों ने एक दिन में सौपे दो ज्ञापन नितिन पाणिग्राही के अगुवाई में सौंपा गया ज्ञापन

एनएसयूआई पिछले डेढ़ वर्ष में सरिया में युद्धस्तर पर सक्रिय हुई है। छात्रहित के साथ जनसरोकार हेतु जवाबदेही को जहाँ एनएसयूआई ने जमकर घेरा वहीँ धार्मिक और सामाजिक गतिविधियों में भी लगातार एनएसयूआई सहभागी रही है।
आज सरिया क्षेत्र में धान कटाई और बिक्री जोरों से चल रही है साथ ही स्कूल कॉलेज में शीतकालीन अवकाश भी चल रहे हैं ।ऐसे में सरिया क्षेत्र के अधिकतर छात्रों की परिवारिक पृष्ठभूमि किसानों की है तथा कृषि कार्यों में व्यस्तता और शीतकालीन अवकाश के कारण बहुत से छात्र छात्रा वार्षिक परीक्षा के ऑनलाइन फार्म भरने से वंचित रह गए हैं। इस हेतु नवीन कॉलेज सरिया के विद्यार्थियों और एनएसयूआई सदस्यों ने प्राचार्य को कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपकर परीक्षा फॉर्म के तिथि में वृध्दि की माँग की है। प्राचार्य जी ने तत्काल प्रभाव से ज्ञापन की प्रति कुलपति शहीद नंदकुमार विश्वविद्यालय को प्रेषित किया है।
वहीँ दूसरी ओर चंद्रपुर स्थित महानदी पुल में मरम्मत कार्य गतिमान है इस वजह से सरिया बरमकेला से रायगढ़ रोड में वाहनों की आवाजाही बढ़ गयी है। लगातार भारी वाहनों के बेतरतीब तरीके और तेज रफ्तार में चलने से विद्यार्थियों और आम जन में दुर्घटना का भय व्याप्त है। चूंकि अधिकतर विद्यालय, महाविद्यालय और अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान रोड से लगे होने से दुर्घटना कभी भी संभव है। इस समस्या के निराकरण हेतु एनएसयूआई सरिया के कार्यकताओं ने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंप कर माँग किया है स्कूल कॉलेज लगने और छुट्टी के समय भारी वाहनों पर रोक लगे, जगह जगह मुख्य चौक चौराहों में स्टॉपर लगाने के साथ साथ स्कूल टाइम में वहाँ पुलिस बल की भी तैनाती की जावे। थाना प्रभारी ने समस्या के शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया है।एनएसयूआई रायगढ़ विधानसभा अध्यक्ष नितिन पाणिग्राही के निर्देश पर ज्ञापन सौंपने में समीर चौहान, अभिलाष, जागेश्वरी, कल्याणी, वैष्णवी, पूजा, दीपक , आशुतोष , राकेश , अनिकेत, कौशल, आकाश, अजय, राजेन्द्र, सुरेंद्र, रोशन सहित भारी संख्या में विद्यार्थी और एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!