छत्तीसगढ़रायगढ़

कोतवाली के पंचधारी डैम में मिली नवजात दो बच्चियों की लाश….क्षेत्र में सनसनी…..जानिए क्या है पूरा मामला

रायगढ़शहर के चांदमारी इलाके में उस समय सनसनी फैल गई,जब नहाने के लिए पंचधारी डैम गए लोगों को पानी में एक नहीं,दो नवजात बच्चियों की लाश डूबी हालत में दिखीफिर क्या एक साथ दो अबोध शिशुओं की लाश मिलने की ख़बर देखते ही देखते आसपास ऐसी फैली कि मौके पर भीड़ जमा होते ही तरह-तरह की चर्चाएं भी होने लगी। दरअसल,अपरान्ह तकरीबन साढ़े 12 बजे राकेश यादव नामक एक युवक पंचधारी डैम के नीचे घाट में नहाने के लिए जैसे ही नीचे उतरा तो लगभग डेढ़ फीट नीचे पानी में उसने दो नवजात शिशुओं के शव को सन्दिग्ध परिस्थितियों में देख आसपास के लोगों को बताया तो गोवर्धनपुर में खलबली मच गई।चूंकि लाश नवजात शिशुओं की थी,इसलिए मौके की नजाकत को भांप लोगों ने फोन से 112 नंबर डायल कर इसकी सूचना दी। तदुपरांत, हरकत में आए सिटी कोतवाली के नवपदस्थ सहायक उपनिरीक्षक अवधेश सिंह पेट्रोलिंग पार्टी लेकर सर्किट हाऊस के पीछे गोवर्धनपुर गए और पंचधारी डैम में जलमग्न दोनों मासूम लाशों को बाहर निकाला तो पता चला कि वे लड़कियां थी। तदुपरांत, दोनों लाश को पोस्टमार्टम के लिए,जिला,चिकित्सालय भेजते हुए पुलिस ने मौके पर कुछ लोगों का बयान भी कलमबंद किया, लेकिन कोई भी इस बारे में नहीं बता पाया। दूसरी ओर जनचर्चा है कि नाजायज ताल्लुकात के चक्कर में कुंवारी मां बनी किसी निर्मोही युवती ने अपनी कोख से पैदा हुए जुड़वा बेटियों को पंचधारी के । केलो नदी में फेकते हुए उनकी जान ली है।असलियत क्या है इसकी पुष्टि के लिए वर्दीधारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। बहरहाल,राकेश यादव की सूचना पर कोतवाली पुलिस एक साथ दोहरा मर्ग कायम करते हुए छानबीन कर रही है। पंचधारी डैम के घाट में दो 1 में नवजात बच्चियों की संदिग्ध हालत में जलमग्न लाश बरामद हुई है। दोनों बच्चियां 1-1 दिन की थीं। पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद पुलिस जांच पड़ताल कर रही है..!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!