✍️खरसिया से मुकेश लहरें की रिपोर्ट
आज खरसिया पुलिस से मिली जानकारी अनुसार शिकायतकर्ता मयंक कसार ने थाना में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया की वह सत्या आटो प्रा0लि0 रानीसागर खरसिया में मैनेजर के पद पर कार्यरत है, जहाँ दिनांक 8 जनवरी की रात्रि लगभग 11:30 बजे कम्पाउण्ड में रखे साकप, ड्राइव साफ्ट, डीक्स और टायर, बैलेंस राड, माउटिंग, साकप माउंट एवं अन्य सामान कीमती करीब 35000/रूपये के सामान को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है, आटो सेंटर में लगे सीसी टी.व्ही. कैमरा को देखने पर एक व्यक्ति सामान चोरी कर ले जाते हुए दिख रहा है.जिसकी शिकायत मयंक कसार ने खरसिया थाना में की थी!
जहाँ अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया था।विवेचना दरम्यान पता चला की सत्या ऑटो का कार वाशिंग बॉय शंकरलाल खड़िया ने अपने 2 अन्य साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है, जिसे पूंछतांछ करने पर उसने अपने दो अन्य साथी नरेंद पटेल व विजय पटेल के साथ मिलकर चोरी को अंजाम दिया है।वही आरोपी के मेमोरेण्डम कथन के आधार पर चोरी गई सामानों को जप्ती की गई है, तथा आरोपियों को रिमांड पर भेजा जा रहा है।चोरी की त्वरित सघन पतासाजी में खरसिया एसडीओपी निमिशा पांडेय के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी सुम्मत राम साहू के निर्देशन में ASIHC जायसवाल,लक्ष्मी राठौर आरक्षक, विशोभ सिंग, प्रदीप तिवारी, सत्या सिदार तथा रमेश बरेठ की महत्वपूर्ण भूमिका रही..!