
रायगढ़ :-कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण हेतु युवा संकल्प की टीम “रोको अउ टोको” अभियान की शुरुआत की। इस अभियान मे वॉलंटियर्स अपनी सेवा दे रहे हैं। अभियान के अंतर्गत टीम के वॉलंटियर चौक-चौराहों, विभिन्न कार्यालय परिसरों, बाजारों व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर घूमकर लोगों को मास्क लगाने, दूरी बनाए रखने, व्यक्तिगत स्वच्छता सहित कोरोना प्रोटोकॉल के पालन की समझाइश देते हैं। वालंटियर्स यह भी लोगों को समझा रहे हैं कि जो लोग थोड़ी सी भी लापरवाही बरत रहे हैं, उन्हें समझाने का काम भी करें। अभियान का संचालन पूरे ज़िले में होगा ।


युवा संकल्प संगठन अध्यक्ष लीलाधर बानू खुंटे के निर्देशानुसार ढिमरापुर चौक में ढिमरापुर प्रभारी योगेश बघेल के नेतृत्व में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है ढिमरापुर चौक यातायात प्रभावित क्षेत्र है जिसमें गाड़ियों का आना जाना बहुत ही जनसंख्या में रहा जिस पर कई गाड़ी चालक लोग मास्क नहीं लगाने पर उनको समझाइश देकर मास्क दिया जा रहा था।

योगेश बघेल जी के द्वारा सभी लोगों मास्क लगाने व अभी 15 से 18 वर्ष के बच्चो को अपने आसपास के सेंटर में जाकर वैक्सिनेशन के लिए विशेष करके कहा गया अंत मे सभी लोगो को सेनेटाइजर से प्रयोग को बताया।आज के कार्यक्रम में ढिमरापुर प्रभारी योगेश बघेल महामंत्री अमर सिंह राजपूत,गजेंद्र पिन्टू बाग,सोनू जाटवर,अजीत महंत, परिचित मिश्रा, शिवम महंत, संगीत ओगरे ,सोनू नायडू,विजय बंजारे ,रोहन भट्ट ,किशन बघेल, पिंटू भास्कर ,राजू बंजारे,श्रीअंश ठाकरे,शिव यादव,शनि टोंण्डे,शिबू कुर्रे अन्य लोग उपस्थित रहे।




