क्राइमछत्तीसगढ़

भूपदेवपुर:लाश के किनारे पड़ी टिकट ने कई राज खोले….अभिषेक मीणा की पुलिस ने…महिला की शिनाख्ती कर ली.….अब आरोपी की गर्दन तक जल्द ही पहुंचेगी…..पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24

इस मामले का आज दोपहर तक हो सकता है खुलासा…!

भूपदेवपुर:लाश के किनारे पड़ी टिकट ने कई राज खोले….अभिषेक मीणा की पुलिस ने…महिला की शिनाख्ती कर दी है.….अब आरोपी की गर्दन तक जल्द ही पहुंचेगी…..पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24

रायगढ़ से लगे हुए भूपदेवपुर थाना क्षेत्र चारंभांठा एनएच 49 के किनारे बीते शुक्रवार शाम को पैरावट के उपर मिली महिला की नग्नावस्था में लाश के मामले में,रायगढ़ पुलिस कप्तान अभिषेक मीणा की पुलिस ने मृतक महिला की पहचान कर ली। दरअसल शुक्रवार शाम की यह घटना सोशल मीडिया और स्थानीय दैनिक न्यूज़ पेपरों के माध्यम से चारों ओर खबर आग की तरह फैल गईतभी शनिवार दोपहर को पड़ोसी प्रांत ओडि़शा के बेलपहाड़ के गुमाडेरा में रहने वाले एक बुजुर्ग दंपत्ति अपने नाती-नातिन के साथ भूपदेवपुर थाने पहुंचे। पुलिस ने उनको मृतिका की तस्वीर दिखाई तो उसकी पहचान बेलपहाड़ की 38 वर्षीया बसंती पति स्व.अनूप भरासागर के रूम बेलपहाड़ से आए मां-बाप और दो बच्चों ने उसकी पहचान की।बुजुर्ग दंपति ने पुलिस को बताया की बसंती की शादी रायगढ़ जिले के भूपदेवपुर के आसपास हुई थी।

पति की मौत के बाद रायगढ़ के एक युवक के साथ उसका मेलजोल इस कदर बढ़ा कि वह अक्सर उससे मिलती थी। खुलासा यह भी हुआ कि बसंती विगत गुरुवार को बेलपहाड़ से रायगढ़ जाने के निकली,उसके बाद से वह गायब हो गई।परिजन उसकी खोजबीन कर रहे थे कि सोशल मीडिया में समाचार वायरल हुआ की भूपदेवपुर के पास एक महिला की लाश मिलने की खबर से वे घबरा गए और असलियत जानने निकले तो मृतिका उनकी बसंती ही निकली। आशंका है कि महिला
रायगढ़ के पुरुष मित्र के साथ भूपदेवपुर की तरफ गई तो आरोपी ने शराब पीने के बाद हुए आपसी
विवाद में उसे मौत के घाट उतारा और अपना गुनाह छिपाने की कवायद में कपड़ों को जला दिया।चूंकि,पुलिस को इस मामले में नाजायज ताल्लुकात की आशंका है, इसी कड़ी में रायगढ़ के उसके पुरुष मित्र को पुलिस ने हिरासत मे ले लिया,जल्द ही इस मामले का आज दोपहर तक हो सकता है खुलासा…!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!