नवनिर्वाचित पार्षदो के प्रथम निगम आगमन पर ताजीम ने श्रीफल एवम साल से किया सम्मान*
नवनिर्वाचित पार्षदो के प्रथम निगम आगमन पर ताजीम ने श्रीफल एवम साल से किया सम्मान
रायगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष शेख ताजीम ने महापौर कक्ष पर नवनिर्वाचित पार्षदो को प्रथम दिवस नगर निगम आगमन पर श्रीफल एवम साल देते हुए स्वागत सम्मान कर बधाई दी। वार्ड क्रमांक 25 की पार्षद सपना सिदार और वार्ड क्रमांक 9 की पार्षद रंजना कमल पटेल ने शपथग्रहण कर नगर निगम पहुँचकर प्रथम दिवस निगम उद्यान में पौधरोपण एवं शहर के शहीद विप्लव त्रिपाठी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी साथ ही महापौर का आशीर्वाद लेकर निगम में प्रवेश कर सभी अधिकारी कर्मचारियों का मुँह मीठा कराया सभी ने उन्हें बधाई दिया। वही प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष शेख ताजीम के द्वारा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश जायसवाल जी के हाथों से महापौर कक्ष में नवनिर्वाचित पार्षदो को प्रथम दिवस आगमन पर साल से सम्मान कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी l इस दौरान महापौर श्रीमती जानकी अमृत काट्जू,एम,आई,सी सदस्य श्रीमती अनुपमा शाखा यादव,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश जायसवाल खादी ग्राम उधोग बोर्ड के डारेक्टर जगदीश मेहर,ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मदन महंत,ब्लाक कॉंग्रेस के सचिव सैय्यद इम्तियाज( बाबा) युवा कॉंग्रेस के अध्यक्ष नेता रानू यादव उपस्थित रहे।