छत्तीसगढ़राजनीति

डीएमएफ फंड की राशि के गलत उपयोग को लेकर भाजपा ने खोला मोर्चा….उच्च शिक्षा मंत्री के गृह जिले में केआईटी कालेज के कर्मचारियों को वेतन के लिए डीएमएफ फंड का आसरा…पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24


डीएमएफ फंड की राशि के गलत उपयोग को लेकर भाजपा ने खोला मोर्चा….उच्च शिक्षा मंत्री के गृह जिले में केआईटी कालेज के कर्मचारियों को वेतन के लिए डीएमएफ फंड का आसरा…पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24

रायगढ़-जिले में स्थित केआईटी कालेज की व्यवस्था इतनी चरमरा गई है कि अब वहां कार्यरत कर्मचारियों को वेतन भुगतान के लिए डीएमएफ फंड का आसरा लेना पड़ रहा है।उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल के गृह जिले में उच्च शिक्षा की यह स्थिति सरकार की मंशा स्पष्ठ करने के लिए पर्याप्त है।जिस फंड का उपयोग सरकारी नियमावली के आधार से विकास कार्य के लिए होना चाहिए उस डीएमएफ फंड का उपयोग केआईटी कालेज में कार्यरत कर्मचारियों के वेतन भुगतान के लिए किया जा रहा है।इस विषय को लेकर जिला भाजपा के प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर के कार्यालय जाकर ज्ञापन दिया।अपने ज्ञापन में इन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि के आई टी कालेज में वेतन के लिए वर्ष 2019-20 हेतु डीएमएफ मद से स्वीकृति दी गई है।डीएमएफ मद का उपयोग विकास कार्य के लिए करना आवश्यक होता है परंतु वेतन भुगतान के लिए इसका उपयोग किया जाना खेद का विषय है।केआईटी कालेज स्वशासी संस्था है यदि यहां संसाधनों की कमी है तो शासन स्तर पे इसका हल निकाला जाना चाहिए ना कि विकास कार्यों के लिए उपयोग में लाए जाने वाले डीएमएफ की राशि का बंदरबाट किया जाना चाहिए।हमारे जिले में अन्य शैक्षणिक संस्थान भी संसाधनों की कमी से गुजर रहे हैं।

इसके उपरांत भी प्रदेश सरकार मूकदर्शक होकर बैठी है जो निंदनीय है।हम भाजपाई केआईटी कालेज में कार्यरत कर्मचारियों के वेतन भुगतान का विरोध नही करते परन्तु आखिर कब तक उन्हें अपने वेतन भुगतान के लिए डीएमएफ की राशि पर आश्रित रहना पड़ेगा यह विचारणीय है।यह कांग्रेस सरकार की विफलता ही है,जिस केआईटी कालेज में एडमिशन के लिए पहले मारामारी मची रहती थी अब वहां विद्यार्थियों की कमी सरकार की विफलता प्रदर्शित कर रही है।उक्त स्वशासी कालेज की संचालन की जवाबदारी किरोड़ीमल पालीटेक्निक सोसाइटी की थी जहाँ उच्च शिक्षा मंत्री अध्यक्ष व विधायक,कलेक्टर को सदस्य के रूप में शामिल किया गया हो,सचिव के रूप में सरकारी कालेज के प्राचार्य को जवाबदारी दी गई हो ऐसे कालेज की दुर्दशा आखिर क्यूँ हो गई।अपने दिए ज्ञापन में भाजपाइयों ने उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल से मांग की है कि तत्काल केआईटी परिवार के वेतन की समस्या का स्थायी हल निकालने का सार्थक प्रयास करे।आज ज्ञापन देने वालों में जिला भाजपा के मंत्री बिलिस गुप्ता,रत्थु गुप्ता,महेश साहू,जिला भाजपा संवाद प्रमुख मनीष शर्मा,नगर मंडल के महामंत्री सुमित शर्मा,डिग्रिलाल साहू,ऐश अग्रवाल महामंत्री युवा मोर्चा नगर मंडल,निकुंज शर्मा प्रभारी सोशल मीडिया रायगढ़ विधानसभा उपस्थित रहे..!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!