✍️खरसिया से मुकेश लहरें की रिपोर्ट
खरसिया। 22 जनवरी 2022, नए साल के पहले महीने में रफ़्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, नए चिकनी सड़क होने से वाहन चालक रफ़्तार पर काबू रख नहीं रहे, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है. जिससे कई घरों के चिंगारी बूझ रहे हैं, ऐसे में वाहन चालकों को जरुरत है, यातायात नियमो के पालन करने की, हेलमेट पहनने की, सबसे जरुरी चीज रफ़्तार पर काबू रखने की.
आज 22 जनवरी को खरसिया क्षेत्र में तीन से चार सड़क दुर्घटनाएं हुई, जिसमे एक की मौत हो गई, वही बाकी दुर्घटनाओं में गंभीर रूप से घायल अस्पताल में भर्ती है.
आज की पहली घटना बोतलदा तिराहा चौक राष्ट्रीय राजमार्ग में हुई, जहाँ पिकप ने ३ बाइक सवार को जोरदार टक्कर, मार दी. दूसरी घटना नेशनल हाइवे खरसिया के ओवरब्रिज के समीप दो ट्रकों में आमने सामने की भिड़ंत में हुई, तीसरी घटना में एक बाइक स्वर मामली रूप से घायल हुआ वही चौथी घटना में कमलेश पटेल, पिता – दुलेश्वर पटेल, निवासी – ग्राम बोतल्दा की भी सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई.
यातायात नियमों का करें पालन, सुरक्षित रखें जीवन – खरसिया पुलिस
यातायात के नियमों का पालन करते हुए बाइक पर हेलमेट और कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें।
यातायात के नियमों के प्रति जन सामान्य अधिक से अधिक जागरूक हो और यातायात के नियमों का पालन करें।
बाइक चलाते समय चालक और पीछे बैठने वाले को भी हेलमेट का इस्तेमाल करना चाहिए।
बाइक चलाते समय स्टंट न करने, बायीं ओर से ओवरटेक न करने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, शराब पीकर वाहन न चलाने, नियंत्रित गति सीमा में वाहन चलाने, चार पहिया वाहन में हमेशा सीट बेल्ट लगाने, यातायात नियमों का पालन करे.