NSUI ने घरघोडा नगर पंचायत सीएमओ को सौंपी कचरे से भरी बोरी।
स्वच्छता के लिए राष्ट्रपति से पुरूस्कृत हैं घरघोडा।
महाविद्यालय के पास डंपिंग यार्ड बनाने से नाराज़ छात्र।
नगर पंचायत घरघोडा सीएमओ को आज NSUI ने कचरे से भरी बोरी को उपहार स्वरूप भेंट किया । विगत वर्षों से नगर पंचायत द्वारा महाविद्यालय की सीमा मे पुरे नगर के कचरे को डंपिंग यार्ड के रूप से इस्तेमाल किया जा रहा था। NSUI के विरोध से डंपिंग का कार्य तो बंद हो गया परंतु आज भी कचरे का ढेर महाविद्यालय की सीमा पर पड़ा हुआ है जो गंदगी का माध्यम बना हुआ है जिसका विरोध करते हुए एन एसयुआई कार्यकार्ताओ ने कचरे से भरी बोरी सीएमओ को भेंट की एन एसयुआई के राष्ट्रीय संयोजक रजनीकांत तिवारी ने सीएमो से चर्चा के दौरान कहा कि स्वच्छता के लिए राष्ट्रपति से पुरूस्कृत घरघोडा इतना निष्क्रिय हो चुकी है कि महज फोटो बाजी की स्वच्छता रह गई इनके पास। महाविद्यालय में करीब 700 छात्र अध्ययनरत हैं।


अगर जल्द समस्या का निवारण नहीं हुआ तो प्रतिदिन 700 छात्रो के साथ पुरे नगर का कचरा नगर पंचायत मे लाकर वृहद विरोध प्रर्दशन करेगी। उक्त प्रर्दशन के दौरान छात्र नेता नीरज राजपूत, प्रसन्न देव पारस चौहान, चंद्रपाल राठिया, कौशल चौहान, दुर्गैश चौहान, सोनू, प्रियंशु बघेल, गोलू बघेल, अनिमेष उरांव अन्य कार्यकार्ता उपस्थित रहे।




