Blog
खरसिया के वरिष्ठ पंडित मोतीलाल शर्मा जी का स्वर्गवास….उनके निधन से ब्राह्मण समाज में शोक की लहर है!
मोतीलाल शर्मा का निधन
रायगढ़ के खरसिया के वरिष्ठ पंडित मोतीलाल शर्मा का स्वर्गवास 28 जनवरी को हो गया। वे पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे। वे नटवर शर्मा व रायगढ़ रोड स्थित संजय ट्रेडर्स के संचालक मनोज शर्मा के पिताजी एवं पत्रकार गोपाल शर्मा के चाचा थे। स्वर्गीय मोतीलाल शर्मा जी खरसिया के विद्वान पुरोहित थे।

उन्होंने संस्कृत की शिक्षा बनारस में रहकर पायी थी। वे नाती पोतों से भरापूरा परिवार छोड़ कर गये हैं। उनका अंतिम संस्कार सभी बंधु बांधवों की उपस्थिति में खरसिया के मौहपाली रोड़ स्थित मुक्तिधाम में किया गया।मुखाग्नि उनके ज्येष्ठ पुत्र नटवर शर्मा ने दी। उनके निधन से ब्राह्मण समाज में शोक की लहर है।




