Blog
बड़ी खबर:छत्तीसगढ़ के इस जिले में लालबाग मैदान में झीरम कांड के 17 कांग्रेसी शहीदों की प्रतिमा स्थापित की जाएगी… पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24
छत्तीसगढ़ के इस जिले में लालबाग मैदान में झीरम कांड के 17 कांग्रेसी शहीदों की प्रतिमा स्थापित की जाएगी…!
रायगढ़। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर
बस्तर जिले के झीरम घाटी में हुये शहीदों की स्मृति में शहर के लालबाग मैदान में एक स्मारक बनवाया जा रहा है।जिसमें झीरम कांड के 17 कांग्रेसी शहीदों की प्रतिमा स्थापित की जाएगी।इसके अलावा अन्य लोगों के नामों के शिलालेख भी लगेंगे।

उल्लेखनीय है कि 25 मई 2013 को नक्सली हमले में काँग्रेस के बड़े नेता विद्याचरण शुक्ल ,नन्दकुमार पटेल ,उनके सुपुत्र दिनेश पटेल ,महेंद्र कर्मा और अन्य कांग्रेसियों सहित 32 लोगों की शहादत हुई थी।कलेक्टर बस्तर से मिली जानकारी के अनुसार 34 करोड़ की लागत से झीरम और नेहरू मेमोरियल का निर्माण कराया जा रहा है।इस साल झीरम कांड की 9 वीं बरसी है…!







