Blog

मेरी आवाज ही पहचान है:भारत रत्न लता जी के देहावसान की ख़बर आते ही भारत में शोक की लहर….प्रधानमंत्री मोदी ने एक के बाद एक तीन ट्वीट किए हैं…मोदी ने यह लिखा….पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24 ….देखें लाइव वीडियो

मेरी आवाज ही पहचान है:भारत रत्न लता जी के देहावसान की ख़बर आते ही भारत में शोक की लहर….प्रधानमंत्री मोदी ने एक के बाद एक तीन ट्वीट किए हैं…मोदी ने यह लिखा….पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24

(Aaa)मुंबई,6 फ़रवरी 2022।स्वर कोकिला लता जी ने सुबह 8 बजकर 12 मिनट पर शरीर छोड़ दिया। कंठ कोकिला लता दीदी लंबे अरसे से अस्पताल में उपचार रत थीं। ब्रीच कैंडी अस्पताल के डॉ प्रतीक समदानी ने कहा “लता दीदी के शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था, उनका उपचार जारी था.. उनके जीवन के लिए खुद उन्होंने और पूरे अस्पताल परिवार ने अथक संघर्ष किया”

भारत रत्न लता जी के देहावसान की ख़बर आते ही भारत में शोक की लहर है। प्रधानमंत्री मोदी ने एक के बाद एक तीन ट्वीट किए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा है –

“मैं शब्दों से परे पीड़ा में हूँ। दयालु और देखभाल करने वाली लता दीदी हमें छोड़कर चली गई हैं। वह हमारे देश में एक खालीपन छोड़ गई है जिसे भरा नहीं जा सकता। आने वाली पीढ़ियां उन्हें भारतीय संस्कृति के एक दिग्गज के रूप में याद रखेंगी, जिनकी सुरीली आवाज में लोगों को मंत्रमुग्ध करने की अद्वितीय क्षमता थी।लता दीदी के गानों ने कई तरह के इमोशन्स को उभारा। उन्होंने दशकों तक भारतीय फिल्म जगत के बदलावों को करीब से देखा। फिल्मों से परे, वह हमेशा भारत के विकास के बारे में भावुक थीं। वह हमेशा एक मजबूत और विकसित भारत देखना चाहती थी।मैं इसे अपना सम्मान मानता हूं कि मुझे हमेशा लता दीदी से अपार स्नेह मिला है। उनके साथ मेरी बातचीत अविस्मरणीय रहेगी। लता दीदी के निधन पर मुझे अपने साथी भारतीयों के साथ शोक है। उनके परिवार से बात की और संवेदना व्यक्त की। शांति।”भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शोक जताते हुए कहा है – “भारत रत्न लता जी की उपलब्धियाँ अतुलनीय रहेंगी”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!