छत्तीसगढ़रायगढ़

एक विवाह ऐसा भी….शहर के दो प्रतिष्ठित संस्थाओं के सहयोग से गम्भीर बीमारी से ग्रस्त युवती की शादी हुई संपन्न…..पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24 ((((Video))))

एक विवाह ऐसा भी….शहर के दो प्रतिष्ठित संस्थाओं के सहयोग से गम्भीर बीमारी से ग्रस्त युवती की शादी हुई संपन्न…..पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24

एक विवाह ऐसा भी…

शहर की दो प्रतिष्ठित संस्थाओं के सहयोग से गम्भीर बीमारी से ग्रस्त गरीब युवती की शादी हुई सम्प्पन्न

बापू की कुटिया में हिन्दू रीति से सम्पन्न हुआ विवाह समारोह,युवती का हाथ थामने वाले युवक को लोगों ने दी बधाई..

रायगढ़।कहते है सबकी जोड़ियाँ भले ही आसमान में बनती हो पर उसे मिलाने का काम धरती पर इंसान ही करते हैं। यह कहावत जिला मुख्यालय रायगढ़ के बड़े रामपुर वार्ड में स्थिति सुप्रसिद्व सामजिक संस्था बापू की कुटिया में चरितार्थ होते दिखी। यहां संस्था की संचालक श्रीमती जस्सी फिलिप ने शहर की एक और प्रतिष्ठित समाजिक संस्था श्री रानी सत्ती दादी सेवा समिति के सहयोग से एक ऐसे युवक-युवती का विवाह हिन्दू विधी-विधान से सम्पन्न कराया जिमसें युवती(वधु)बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखती है और उसे जन्म से ही सिकल सेल नामक जानलेवा आनुवंशिक बीमारी से ग्रसित है,वही वर(युवक)भी बेहद साधारण परिवार का बेटा है।जिसकी अभी हाल ही में जिंदल इस्पात में नौकरी लगी है।
विवाह के बारे बताते हुए श्रीमती फिलिप बताती है कि विवाह बंधन में बंधने वाले वर और वधु जो अलग-अलग जाति से ताल्लुक रखते हैं,इस कारण विवाह के लिए उनके परिवार वालों की सहमति का मिलना थोड़ा मुश्किल था,लेकिन युवती के बारे सब कुछ जानते हुए भी युवक ने सच्चे मन से उसे अपनाने और आगे उसका इलाज खुद से कराने की इच्छा जाहिर की तो मुझसे रहा नही गया। मैने लड़की के परिवार वालों को समझाया और अंततः वे तैयार हो गए।

कोरोना काल के बाद विवाह की तैयारियां करना अपने आप में किसी चुनौती से कम नही था। इसी बीच विवाह को लेकर मेरी चर्चा रानी सती दादी सेवा समिति के सदस्यों से हुई। समिति की अध्यक्ष मीना बेरीवाल,सचिव रोमी अग्रवाल
कोषाध्यक्ष विनिता मित्तल,
पूर्व अध्यक्ष आशा अग्रवाल,पूर्व अध्यक्ष कांता अग्रवाल,शशि सिंघानिया,ममता अग्रवाल,किरण अग्रवाल,मंजू अग्रवाल,सुलोचना अग्रवाल,ललिता अग्रवाल,किरण मित्तल,बजरंग मित्तल,कमल मित्तल ने विवाह में हर सम्भव सहयोग करने की सहमति दी। इस तरह विवाह का कार्यक्रम निर्धारित कर कार्ड छपवाया गया।

फिर निर्धारित तिथी 5 फरवरी 2022 को बापू की कुटिया में पूरे विधि-विधान से दोनों का विवाह सम्पन्न कराया गया। रानी सती दादी सेवा समिति की सम्मानीय सदस्य किरण मित्तल ने बताया कि संस्था सभी तरह के धार्मिक और सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाती रही है। आज का विवाह इसी क्रम का महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है।संस्था ने वधु पक्ष की तरफ से वो सभी भूमिका अदा की है जो माता पिता अपनी बेटी के लिए करते है।वही विवाह बंधन में बंधे नवदम्पति ने दोनों संस्थाओं के प्रति आभार व्यक्त किया। जबकि वर हेमलाल सिदार जो जांजगीर जिले के शक्ति नगर का निवासी है उसका कहना है कि वह वधु सुकांति यादव जो रायगढ़ जिले के छाल की रहने वाली है उसका पूरा ध्यान रखेगा,उसका इलाज भी करवायेगा।
विजुवल:-विवाह समारोह बापू की कुटिया

Bite:- 1 श्रीमती जस्सी फिलिप बापू की कुटिया

2 श्रीमती किरण मित्तल रानी सती दादी सेवा समिति

3 सुकांति यादव वधु

4 प्रेम लाल सिदार वर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!