एक प्रत्याशी ऐसा भी जो खुद को जंजीरों में…..जकड़कर कटोरा लेकर मांग रहा….?आप वजह जान के रह जाएंगे हैरान….पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24
एक प्रत्याशी ऐसा भी जो खुद को जंजीरों में…..जकड़कर कटोरा लेकर मांग रहा….?आप वजह जान के रह जाएंगे हैरान….पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24
(Aaa)उत्तर प्रदेश 7 फरवरी 2022 –यूपी में चुनावी घमासान के साथ ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। राजनेता मतदाताओं को रिझाने के लिए तरह-तरह के प्रयास कर रहे है। ऐसे में यूपी के चुनावी रंग में एक ऐसा भी प्रत्याशी है जो खुद को जंजीरों में जकड़कर कटोरा लेकर मतदाताओं से वोट की अपील कर रहा है।दरअसल यूपी के फिरोजाबाद में तीसरे चरण में 20 फरवरी को मतदान होना है, इसे लेकर राजनीतिक दल और उनके प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जुटे हैं, कई ऐसे प्रत्याशी भी हैं जिनका विशेष लुक लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। इसी में एक प्रत्याशी रामदास मानव है, निर्दलीय प्रत्याशी रामदास मानव कटोरा लेकर वोट मांग रहे हैं। ऐसा करने का कारण भी रामदास मानव बताते हैं, उन्होंने अपने आप को बेड़ियां से भी जकड़ रखा है, इस लुक में रामदास मानव जहां जाते हैं, वहां लोग उन्हें घेरकर खड़े हो जाते हैं।

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद को कांच की वस्तुओं और चूड़ियों के लिए जाना जाता है। इस जिले में चूड़ियों के छोटे.बड़े करीब 400 कारखाने हैं। इन कारखानों में लाखों की संख्या में श्रमिक काम करते हैं। दावा किया जाता है कि जिले में हर सातवां शख्स कांच के कारोबार से जुड़ा है, इसी चूड़ी उद्योग से जुड़े कई मजदूर बीमार हैं तो कईयों को आर्थिक मदद की दरकरार है। इसको देखते हुए रामदास मानव ने खुद को बेड़ियों से जकड़कर कटोरा लेकर खुद के समर्थन में वोट की अपील करने में जुटे हुए हैं।रामदास मानव की माने तो चूड़ी जुड़ाई श्रमिक के नेता हैं, इन मजदूरों का शोषण हो रहा है। मजदूरों की हालत सुधारने और उनकी मांगों को पूरी करने के लिए उन्होंने चुनाव लड़ने का फैसला किया है। रामदास मानव को चुनाव चिन्ह भी चूड़ी मिला है। उनका कहना है कि वो खुद श्रमिक हैं, उनके पास चुनाव लड़ने के लिए पैसे नहीं हैं, इसलिए वो कटोरा लेकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं।
रामदास मानव का कहना है कि जब मजदूरों की मांगें पूरी होगी, तो खुद को बेड़ियों से मुक्त कर देंग। रामदास मजदूरों के इलाकों में जाकर प्रचार कर रहे हैं और लोगों से वोट अपील कर रहे हैं, कई मजदूर उन्हें आर्थिक मदद भी दे रहे हैं। बहरहाल इस चुनावी समर में रामदास को जनता का समर्थन मिलता है या नही ये तो चुनाव परिणाम आने के बाद ही साफ होगा, लेकिन उनका ये लुक और वोट मांगने का तरीका लोगों के बीच चर्चा का विषय जरूर बना हुआ है…!




