जिले का युवा संगीतज्ञ अंकित जायसवाल बने NET JRF विजेता हुए शीर्ष 25 में शामिल…!
जिले का युवा संगीतज्ञ अंकित जायसवाल बने NET JRF विजेता हुए शीर्ष 25 में शामिल
रायगढ़/खरसिया। ज्ञात हो कि भारत के शीर्ष 10 कठिन परिक्षाओं में प्रतिवर्ष 2 बार आयोजित होने वाली NET (NATIONAL ELIGIBILITY TEST) परीक्षा गत वर्ष कोरोना महामारी के कारण केवल 1 बार आयोजित हुई। जिसमें 81 विषयों के कुल 12 लाख से भी अधिक आवेदकों ने भाग लिया। जो अपने आप मे कीर्तिमान रहा। संगीत अभ्यर्थी अंकित चंद्रेश जायसवाल ने गुरुकुल भांति, इस उत्तम प्रतियोगिता में उचित मार्गदर्शन व लगन से न केवल सहायक प्राध्यापक पद हेतु नेट परीक्षा उत्तीर्ण की बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर शोध हेतु विशेष छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले शीर्ष 25 में शामिल हुए। गायन – वादन – नृत्य तीनो विधा में दक्ष श्री अंकित ने आगे शोधकार्य BHU से करने की जानकारी दी।

अपने इस सफलता का श्रेय उन्होने इष्टदेव, मातापिता श्रीमती चंदा, श्री गणेश, गुरुजन एवं शुभचिन्तको को दिया है।। उनकी दादीजी ने बेटे श्री कैलाश जायसवाल (पूर्व उपाध्यक्ष न. पा. खरसिया) के बाद पोते के इस विशेष उपलब्धि पर घर का नाम रोशन होने की बात कही। साथ ही उनके शैक्षणिक परिवार स. शि. मंदिर एवं खैरागढ़ संगीत वि. वि. ने भी उज्ज्वल भविष्य हेतु मंगलकामनाएं प्रेषित की है।




