खरसिया तहसील में अधिवक्ताओं ने पकड़ा भ्रष्टाचार, बिना आवेदन और आवेदक के दलाल को सौंप दिया गया था रिकॉर्ड…



खरसिया तहसील में अधिवक्ताओं ने पकड़ा भ्रष्टाचार, बिना आवेदन और आवेदक के दलाल को सौंप दिया गया था रिकॉर्ड…
अधिवक्ता संघ ने किया जमकर विरोध, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
रायगढ़। भ्रष्टाचार के खिलाफ रायगढ़ से उठी चिंगारी ने अब दावानल ( जंगल की आग) का रूप ले लिया है। भ्रष्टाचार को मिटाने अधिवक्ता जी-जान से जुट गए हैं । पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार विरोधी लहर चल रही है । इसी दौरान सोमवार को आखिरकार अधिवक्ताओं ने तहसील कार्यालय में दलाल और कानूनगो को ऐसी अवस्था में पकड़ लिया जो गैरकानूनी और भ्रष्टाचार से परिपूर्ण नजारा था। इस संबंध में खरसिया के अधिवक्ता संघ ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
खरसिया अधिवक्ता संघ ने बताया कि सोमवार को खरसिया तहसील ऑफिस में एक दलाल अजय अग्रवाल घुसा हुआ था और वह कानूनगो हेमंत कुमार साहू के माध्यम से बिना आवेदन और बिना आवेदक की उपस्थिति के ही वह दलाल किसी दूसरे व्यक्ति का रिकॉर्ड देख रहा था। इस रिकॉर्ड को तहसील ऑफिस में कानूनगो ने दलाल के हवाले कर दिया था। जाहिर है कि जब किसी प्रकार का आवेदन ही नहीं है और ना ही आवेदक ही है तो फिर किसी अन्य व्यक्ति का रिकॉर्ड तहसील कार्यालय में एक दलाल किस प्रकार देख सकता है।
दरअसल भ्रष्टाचार का गढ़ बन चुके इन तहसील कार्यालयों में अब तक यही होता आया है और यही परंपरा भी बन चुका है, लेकिन अब अधिवक्ता आर -पार की लड़ाई कर रहे हैं। भ्रष्टाचार को और दलालों को किसी भी कीमत में न्याय के मंदिर में नहीं घुसने दिया जाएगा यह उनका प्रण है।




