CG शिक्षकशिक्षकों की गर्मी की छुट्टियों में सरकार ने की….?अब इस तारीख की मई तक लगेंगे स्कूल,जानिये क्या-क्या हुए हैं….परिवर्तन…देखे आदेश की कॉपी-पढ़ें मिर्ची-24

CG शिक्षकशिक्षकों की गर्मी की छुट्टियों में सरकार ने की….?अब इस तारीख की मई तक लगेंगे स्कूल,जानिये क्या-क्या हुए हैं….परिवर्तन…देखे आदेश की कॉपी-पढ़ें मिर्ची-24
रायगढ़। छत्तीसगढ़ की सरकार ने गर्मी की छुट्टियों में कटौती करते हुए अब स्कूल 15 मई तक लगाने का आदेश जारी किया है। इस आदेश के बाद स्कूल के शिक्षकों की गर्मी की छुट्टियों में 14 दिनों की कटौती हो गई है। पहले जहां स्कूल के शिक्षकों को 46 दिनों की गर्मी की छुट्टी मिलती थी,वही अब इस आदेश के जारी होने के बाद शिक्षकों सिर्फ 32 दिन की गर्मी की छुट्टी मिल पाएगी…।

गौरतलब है कि हर परीक्षाएं खत्म होने के बाद स्कूली बच्चों के साथ शिक्षकों को गर्मी की छुट्टियों का इंतजार रहता है। पिछले साल तक शिक्षकों को 1 मई से 15 जून तक दिन की गर्मी की छुट्टी मिला करती थी, लेकिन अब सरकार ने इन छुट्टियों में कटौती करते हुए 15 मई से 15 जून तक गर्मी की छुट्टी का ऐलान किया है….!




