Blog

कलेक्टर के आदेश के उपरांत भी नहीं रुकी गाड़ियां…शशांक पांडे पीडब्ल्यूडी विभाग के खिलाफ एफ आई आर कराने पहुंचे…!

कलेक्टर के आदेश के उपरांत भी नहीं रुकी गाड़ियां
शशांक पांडे पीडब्ल्यूडी विभाग के खिलाफ एफ आई आर कराने पहुंचे

रायगढ़सूरजगढ़ पुल अप्रोच मार्ग की बदहाली जग जाहिर है। इससे जुड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा 27 जनवरी को हुए। चक्के जाम के उपरांत आश्वासनों पर काम तो शुरू हो गया परंतु भारी वाहनों की आवाजाही के कारण कार्य को गति नहीं मिल पायी। इसी संदर्भ में क्षेत्रवासियों के लगातार प्रयास के उपरांत 19 तारीख को जिलाधीश ने आदेश निकाला कि 21 फरवरी से सुबह 7:00 से 12:00 बजे तक एवं 2:00 बजे से 7:00 बजे शाम तक भारी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा परंतु विगत 2 दिनों से भारी वाहनों की आवाजाही बिना रोक रोक चल रही है । इसी संबंध में क्षेत्र के शशांक पांडे पुसौर थाना में पीडब्ल्यूडी विभाग के खिलाफ एफ आई आर के लिए पहुंचे। शशांक पांडे ने बताया कि उनसे ट्रैफिक विभाग से बातचीत हुई जिससे यह जानकारी मिली की पीडब्ल्यूडी विभाग ने गाड़ियों की आवाजाही पर रोक को मना किया है। जिलाधीश के आदेश के उपरांत भी ऐसी स्थिति सोचनीय है। इन्हें लोगों की जान माल से कोई लेना देना नहीं है। इसी विषय को लेकर निम्न धाराओं में पीडब्ल्यूडी विभाग के खिलाफ f.i.r. को लेकर हम पहुंचे
प्रशासन आदेश की अवमानना भा.द.सं. धारा-188
आश्वासन के बाद धोखाधड़ी भा. द. सं. धारा 420
क्षेत्रवासियों की जान को जोखिम में डालना भा.द.सं. धारा 307
लोगों की जान माल की हानि का प्रयास भा.द.सं. धारा-268
के तहत कार्यवाही की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!