निगम की सामान्य सभा बैठक में आज 10 एजेंडों में कई अच्छे काम और कुछ हंगामेदार जानिये,दो शहीदों की प्रतिमा,जिंदल करारोपण को लेकर छिड़ेगी बहस… इसके अलावा अन्य देखिए अंदर क्या लिखा है…पढ़िए पूरी खबर…न्यूज़ मिर्ची-24 पर
निगम की सामान्य सभा बैठक में आज 10 एजेंडों में कई अच्छे काम है..और कुछ हंगामेदार जानिये,दो शहीदों की प्रतिमा,जिंदल करारोपण को लेकर छिड़ेगी बहस… इसके अलावा अन्य देखिए अंदर क्या लिखा है…पढ़िए पूरी खबर…न्यूज़ मिर्ची-24 पर
रायगढ़। नगर निगम में आज होने वाली सामान्य सभा की बैठक हंगामेदार होने की शहर में चर्चा। इसके अलावा सामान्य सभा की बैठक को लेकर जहां महापौर के साथ एमआईसी सदस्य व कांग्रेस पार्षद आपस में सलाह मशवरा कर लिया है।वहीं भाजपा भी पार्षदों को रिचार्ज कर लिया है…सामान्य सभा की बैठक को लेकर रणनीति बना ली है। भाजपा द्वारा कुछ जनहित के मुद्दे नहीं होने का आरोप लगा सकती है।ऐसे में सामान्य सभा में आज तीखी बहस की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।आज नगर निगम में सामान्य सभा की बैठक में 10 एजेंडे का प्रस्ताव रखा जाएगा।प्रस्तावित एजेंडे को लेकर सत्ताधारी दल कांग्रेस और विपक्षी दल भाजपा रणनीति पहले से ही बना ली है।
💥💥एजेंडे में ये बिंदुओं पर होगी चर्चाएं…..💥💥

जिंदल कंपनी पर करारोपण को लेकर हल्ला बोल हो सकता है।आज यह देखना होगा कि निगम की आज की इस सामान्य सभा की बैठक में देखने को मिलेगा कि क्या शहर सरकार कितने प्रस्ताव पर परिषद की मुहर लगाने में सफल होती है,और कितने पर विरोध का सामना करना पड़ता है…!







