खरसिया

विकासखंड स्तरीय कौशल विकासप्रतियोगिता का हुआ आयोजन बालक आश्रम चोढ़ा में

खरसिया। राज्य कार्यालय समग्र शिक्षा एवं जिला शिक्षा अधिकारी महोदय के निर्देशन में विकासखंड खरसिया में आज दिनांक 29 सितंबर 2021 को विकासखंड स्तरीय कौशल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम की शुरुआत में सर्व प्रथम विकासखण्ड स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ बी.एम.डनसेना (से.नि.प्राचार्य) के द्वारा सरस्वती माता की पूजा अर्चना से प्रारम्भ हुवा। तत्पश्चात शुभदा रानी राठौर के द्वारा राजगीत अरपा पैंरी के धार का सुमधुर गायन किया गया। आज के सभी विशिष्ट अतिथि एवं निर्णायक दल के स्वागत कार्यक्रम सम्पन्न करने के बाद आज की प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।आज की प्रतियोगिता में प्राथमिक शाला से 2 वर्ग में (कक्षा 1 से 3) एवं (कक्षा 4 से 5) छात्र प्रतिभागी थे।
हस्तलिखित पुस्तिका निर्माण एवं प्रदर्शन,पठन कौशल,गणितीय कौशल विधा में विकास खण्ड खरसिया के 35 संकुलों से छात्र प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया ।
निर्णायक दल के द्वारा आज के प्रतियोगिता में उत्कृष्ट का चयन किया गया।



जिसमें परिणाम निम्नानुसार रहे –

1.हस्तलिखित पुस्तिका निर्माण एवं प्रदर्शन(कक्षा 1 से 3 ) प्रयाग चंदन,कक्षा-3,प्रा.शा.बालमंदिर खरसिया
(कक्षा 4 से 5)- कु.दुर्गेश्वरी नायक,प्रा.शा.करपीपली,

2.पठन कौशल -(कक्षा 1 से 3) फणीन्द्र पटेल,कक्षा-2 री,
प्रा.शा.नावगाँव,
कक्षा (4 से 5 ) वर्ग में – कु.नितिका राठिया,प्रा.शा.छोटे पंडरमुड़ा,

3.गणितीय कौशल -( कक्षा 1 से 3 वर्ग)
रजनीश डनसेना,प्रा.शा.कुनकुनी

( कक्षा 4 से 5 वर्ग)- कु.चांदनी नायक,प्रा.शा.करपीपाली

उपरोक्त विद्यार्थियों का चयन जिला स्तर के लिए हुआ है।

विकास खण्ड की ओर से विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी ए. के.भारद्वाज,विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक प्रदीप कुमार साहू, गुलाब कंवर, (मध्यान्ह भोजन नोडल अधिकारी) दिनेश घृतलहरे (पढ़ना लिखना अभियान) एवं समस्त संकुल समन्वयक उपस्थित रहे।

वही जनप्रतिनिधि के रूप में भोगसिंह राठिया, निर्णायक के रूप में बी.एम.डनसेना (से.नि.प्राचार्य), महेंद्र पटेल(से.नि.शिक्षक), चैतनप्रसाद पटेल (से.नि.शिक्षक) एल.डी.पटेल (प्राचार्य हायर सेकेंडरी सोंडका), जी.एस.तिवारी (प्राचार्य हायर सेकेंडरी नावगांव) एवं सुरेश कुमार डनसेना (प्राचार्य हायर सेकेंडरी कुनकुनी) ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

आज के इस कार्यक्रम से बच्चों में हर्षोउल्लास था, उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं शिक्षकों ने इस कार्यक्रम के आयोजन पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त किये एवं बच्चों के चहुमुखी विकास के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कराए जाने की बात कहे।स्वल्पाहार के पश्चात चयनित छात्रों को पुरस्कार वितरण किया गया।कार्यक्रम के अंत में विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक प्रदीप कुमार साहू के द्वारा उपस्थित जनप्रतिनिधि,निर्णायक प्राचार्यों एवं सभी शिक्षकों का हार्दिक आभार प्रदार्शन किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!