Blog
निकाय चुनाव पर इस बार बेहद सख्त है निर्वाचन आयोग…..सभी कलेक्टरों को भेजा आयोग ने पत्र…. ..हर दिन देना होगा शराब, गाड़ी चेकिंग और बैनर-पोस्टरों पर की गयी कार्रवाई का हिसाब…और आगे….पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24



रायगढ़।नगरीय निकाय चुनाव के ऐलान के साथ ही आचार संहित प्रदेश में लागू हो गयी है। राज्य निर्वाचन आयोग ने इस बार चुनाव के मद्देनजर काफी सख्ती दिखायी है। निर्वाचन आयुक्त ने 15 जिलों के कलेक्टरों सह जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिया है कि वो पैसों के लेनदेन, गाड़ियों की जांच और अवैध शराब प्रकरण पर सख्ती के साथ नजर रखें।राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी निर्वाचन पदाधिकारियों को प्रतिदिन की गयी कार्रवाई की जानकारी मांगी है। बिना अनुमति, पोस्टर, बैनर दीवार लेखने के अलावे वाहनों की जांच और अवैध शराब प्रकरणों का ब्योरा भी मांगा है…।




















