रायगढ़

रायगढ़ स्टेडियम के पास सड़क हादसे में 12 साल के बच्चे की मौत!!

रायगढ़ स्टेडियम के पास सड़क हादसे में 12साल के बच्चे की दर्दनाक मौत….प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के अति व्यस्ततम मार्गो में से एक रायगढ़ स्टेडियम रोड पर थोड़ी देर पहले एक सड़क हादसे में 12 साल के मासूम सायकल सवार बच्चे की मौत हो गई है। घटना शाम 4 बजे की बताई जा रही है।घटना के बारे में विस्तार से मिली जानकारी यह है कि स्टेडियम रोड पर साहू सायकल स्टोर के सामने एक सफेद रंग की टाटा जेस्ट वाहन हवा भरवाने के लिए रुकी थी। तभी कार चालक ने अचानक अपने तरफ का दरवाजा खोल दिया। इस पर सायकल से खेलने स्टेडियम जा रहा सायकल सवार मासूम लव्य मोदी पिता अमित मोदी निवासी पुराना सदर बाजार रायगढ़ कार के दरवाजे से जा टकराया और सड़क पर सायकल सहित आ गिरा।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सब कुछ इतना जल्दी हुआ कि बच्चे को बचाने का मौका नही मिला। वही घटना के बात कार ड्राइवर ने बच्चे को उठाने का प्रयास भी कियॉ। तब तक उसके शरीर से बहुत खून बह चुका था। इसी बीच मौका देखकर दोषी कार चालक जिसकी वजह से यह हादसा हुआ था वह मौके से फरार हो गया। वही पिछे से आ रही सूमो वाहन जो d s p रायगढ़ का चालक बताया जा रहा है उसने स्थानीय लोगों की सहायता से घायल बच्चे को अपनी वाहन में बैठाकर जिला अस्पताल के आकस्मिक चिकित्सा वार्ड की तरफ लेकर आया। लेकिन अस्पताल पहुंचते तक मासूम की मौत हो गई। डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद ही बच्चे को मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना मिलते ही मृत मासूम बच्चे के पिता अधिवक्ता अमित मोदी परिजनों के साथ जिला अस्पताल पहुंच गए। घटना के बाद नाराज परिजन दोषी वाहन चालक के विरूद्ध कार्यवाही की मांग करने लगे।
इधर स्थिति को देखते हुए थाना चक्रधरनगर प्रभारी अभिनव कान्त सिंह जिला अस्पताल आ पहुंचे। उन्होने परिजनों को आश्वस्त किया कि वाहन सहित फरार जेस्ट कार चालक की पतासाजी की जा रही है। जल्दी ही वह पुलिस की पकड़ में होगा।वही मौके पर घटना स्थल पर लगे सी सी टी वी कैमरे से फुटेज से वाहन मालिक का पता निकालने में जुटी चक्रधरनगर पुलिस स्थानीय लोगों का बयान भी दर्ज कर रही है। जबकि बच्चे का शव सुबह पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी में रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!