छत्तीसगढ़छाल

छाल:एसईसीएल में दिनदहाड़े चोरी करने वाले आरोपीयों को सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले…आइए जानते हैं दिन में भी चोरी करवाने वाला मास्टरमाइंड…आखिर कौन….(((((Video)))))

40 लाख का कबाड़ उड़ाने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे…

🔻5 आरोपी गिरफ्तार,जिनके पास से 8 गैस सिलेंडर, कटर,छोटा पिकअप और अन्य औजार बरामद🔻

रायगढ़। जिले के धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र छाल पुलिस ने
ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो धरम खदान के पास पुरानी सीएचपी से 40 लाख का
कबाड़ सामान उड़ा रहे थे‌। वर्दीधारियों ने असल मुल्जिम को 4 मजदूरों के साथ गिरफ्तार करते हुए उनके कजे से (8)गैस सिलेंडर, कटर और छोटा पिकअप भी जत किया है। लाखों की स्क्रैप बरामदगी का यह मामला छाल थाना का है। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक एसईसीएल लात के धरम खदान के पास स्थित पुरानी सीएचपी में बीते कुछ दिनों से कबाड़ के काले कारोबार से जुड़े लोग चंद पैसे देकर मजदूरों से लोहे की चादर कटवाने का काम करवा रहे थे।

बताया जाता है कि मास्टरमाइंड तराईमाल निवासी फिरोज खान वल्द मोहमद इदरीश अपने मजदूर साथी संजय कुमार पिता साधुराम (पत्थलगांव), संदीप सोनी आत्मज जयलाल (गांधी नगर,रायगढ़),सचिन त्रिपाठी पिता प्रदीप (गढ़उमरिया-रायगढ़) तथा भुवनेश्वर आत्मज गणेशराम (अमलीडीह, घरघोड़ा) के साथ गैस सिलेंडर फंसाते हुए कटर से तकरीबन 40 टन लोहे की चादर को चोरीछिपे काटते और चैन कुप्पी से खपा रहे थे।वहीं, एसईसीएल कर्मियों को जब भनक लगी कि 3 से 4 ट्रक स्क्रैप लेजाया जा
चुका है और जब उन्होंने मुय मार्ग में देखा कि कबाड़ चोरी धड़ल्ले से जारी है तो सुरक्षा अधिकारी ने इसकी लिखित में नामजद शिकायत छाल थाना प्रभारी प्रवीण
मिंज को देते हुए कार्रवाई की मांग
की। तदुपरांत, हरकत में आए
वर्दीधारियों ने मौके पर दबिश देकर
फिरोज सहित 5 लोगों को न केवल
अपने हत्थे चढ़ाया, बल्कि छोटा
पिकअप, 8 सिलेंडर एवं कटर सहित अन्य औजारों को भी बरामद किया। बहरहाल, मजदूरों का कहना है कि उन्हें नहीं मालूम कि उनसे कबाड़ चोरी का धंधा कराया जा रहा था। अलबत्ता
इनको पुरानी सीएचपी से लोहा काटने का ठेका दिया गया था। पुलिस अब इस मामले में आगे
की कानूनी कार्रवाई कर रही है…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!