राजनीति
BREAKING : कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक 16 को, इन मुद्दों पर होगी चर्चा…
नई दिल्ली। पंजाब के घटनाक्रम को लेकर कांग्रेस में मचे घमासान के बीच आगामी विधानसभा के अलावा संगठनात्मक चुनाव को लेकर कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक 16 अक्टूबर को बुलाई गई है. कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट कर यह जानकारी दी.
पंजाब घटनाक्रम के बाद कांग्रेस के जी 23 समूह के नेताओं ने सीडब्ल्यूसी की बैठक बुलाने की मांग की थी. इस पर गौर करते हुए पार्टी ने बैठक बुलाई है. वेणुगोपाल की ओर से किए गए ट्वीट में बताया गया कि कांग्रेस कार्य समिति की बैठक 16 अक्टूबर को सुबह 10 बजे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कार्यालय 24 अकबर रोड पर बुलाई गई है, ताकि मौजूदा राजनीतिक हालात, आगामी विधानसभा चुनावों और संगठनात्मक चुनावों पर चर्चा की जा सके.

