खेलरायगढ़

टी-20 क्रिकेट महाकुंभ का आरंभ
विधायक प्रकाश के हाथों हुआ उद्घाटन
आज से आठ टीमों के बीच मैच की शुरूआत

रायगढ़। जिले मे टी-20 आरसीटी कप का उद्घाटन समारोह डिग्री कॉलेज लाल मैदान में शहर विधायक प्रकाश नायक, महापौर जानकी काटजू, जिला किक्रेट संघ सचिव रामचन्द्र शर्मा, समाज सेवी अमृत काटजू, शरणदीप सिंह, महावीर अग्रवाल, संजय सिंह आदि अतिथिगण की उपस्थिति में किया गया। आयोजन समिति के सदस्य विशाल सिंघानिया, महेश वर्मा, विनय साहू ने बताया कि कार्यक्रम के आरंभ में अतिथियों का स्वागत किया गया। तत्पश्चात विधायक एवं मुख्य अतिथि प्रकाश नायक व कार्यक्रम अध्यक्ष महापौर काटजू आदि के द्वारा विजेता एवं उपविजेता ट्रॉफी का अनावरण किया गया। अपने उद्बोधन में विधायक प्रकाश नायक ने ऐसे आयोजन को खेल को बढ़ावा देने वाला बताते हुए आयोजन समिति की तारीफ की।

जबकि कार्यक्रम अध्यक्ष जानकी काटजू ने सभी उम्र के खिलाडिय़ों को एक साथ खेलने का मौका देने पर प्रतियोगिता की प्रशंसा की। सचिव रामचन्द्र शर्मा ने प्रतियोगिता का उद्देश्य जिले में खेल को बढ़ावा देना है कहते हुए जिला क्रिकेट संघ सदा ही सहयोग के लिए तैयार है बताया। अतिथि शरणदीप सिंह ने आयोजन समिति का हिस्सा होने पर खुशी जताई, समाज सेवी महावीर अग्रवाल ने ऐसे आयोजन करवाते रहने की जरूरत पर जोर दिया। उद्घाटन के पश्चात विधायक प्रकाश नायक ने बल्लेबाजी करते हुए प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस दौरान उपस्थित गणमान्य में सभी आठ टीमों के मेंटर व कप्तान सहित सभी खिलाड़ी मौजूद रहे। आयोजन समिति के विशाल सिंघानिया, महेश वर्मा, विनय साहू, प्रशांत शर्मा, अक्षय गुप्ता, प्रवीण शराफ, अमित कुंवर, रवि सिंह, सचिन चौहान, सूरज आचार्या, स्वराज शर्मा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ खिलाड़ी संतोष गुप्ता ने किया। कल का प्रथम मैच प्रात: 9 बजे से ट्रीनीटी स्टार एवं पाली फाईटर्स के बीच एवं दूसरा मैच दोपहर 1:30 बजे से काइजर रॉयल्स एवं एबीपीएस राफेल के बीच खेला जाएगा। एवं

झंडे के साथ उत्साहजनक माहौल

आयोजन समिति के प्रमुख सदस्य रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि सभी आठ टीमों के खिलाड़ी कलर डे्रस के साथ अपने कप्तान अमित कुंवर, रवि सिंह, गगनदीप सिंह, सचिन चौहान, करण महेश, राहुल सिदार, आशीष चौहान, ऋषभ चौबे सहित मौजूद रहे। कलर ड्रेस में मौजूद खिलाडिय़ों के साथ-साथ सभी टीमों का फ्लैग भी प्रतियोगिता में रौनक बढ़ा रहा था। सभी खिलाडिय़ों ने मार्च पास्ट की भूमिका अदा करते हुए उद्घाटन समारोह में चार चाँद लगा दिए। खेल प्रेमियों ने ऐसे आयोजन को सराहते हुए उसकी सफलता की कामना की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!