खेलरायगढ़

अंडर 14 का ट्रायल 24 अक्टूबर को संस्कार एकेडमी में
होगा फिटनेस टेस्ट और ट्रायल एक साथ

रायगढ़। बीसीसीआई के निर्देश पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा क्रिकेट के आने वाले सत्र की घोषणा कर दी गई है। जिसमें अंडर 14 क्रिकेट हेतु जिले की टीम का ट्रायल 24 अक्टूबर को होगा। फिटनेस टेस्ट और ट्रायल संस्कार स्कूल कैम्पस के सीमेंट पिच पर 24 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से आरंभ होगा। जिला क्रिकेट संघ के सचिव रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि अंडर 14 खिलाडिय़ों के सभी मैच अथवा ट्रायल टेस्ट आधार पर होंगे। इस कारण से पहले फिटनेस टेस्ट किया जाएगा। फिटनेस टेस्ट और ट्रायल दोनों संस्कार पब्लिक कैंपस में होगा, जहाँ फिटनेस जाँच समिति के सदस्य जफर उल्लाह सिद्धिकी व अभिषेक गुप्ता द्वारा खिलाडियों का परीक्षण किया जाएगा। वहीं फिटनेस के बाद तुरंत खिलाडियों की बल्लेबाजी एवं गेंदबाजी के आधार पर ट्रायल लिया जाएगा। ट्रायल के लिए चयनकर्ता वरिष्ठ खिलाड़ी पंकज बोहिदार, जफर उल्लाह सिद्धिकी व महेन्द्र साव को मनोनीत किया गया है। संघ के अध्यक्ष संतोष पाण्डेय ने ज्यादा से ज्यादा खिलाडियों को ट्रायल में शामिल होने की अपील की है।

यह है नियमावली, विशेष ध्यान दें

सचिव रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि अंडर 14 के लिए उम्र की सीमा 01/09/2007 रखी गई है। इसके पूर्व जन्म लेने वाले खिलाड़ी ट्रायल में शामिल नहीं हो पायेंगे। सभी खिलाडियों को अपनी कीट लानी होगी तथा सफेद ड्रेस में आना होगा। जिसकी जानकारी पृथक से दी जाएगी। सभी नये खिलाडियों को अपना रजिस्ट्रेशन करवाने का निर्देश दिया गया है। बिना रजिस्ट्रेशन के खिलाड़ी ट्रायल में शामिल नहीं हो सकेंगे। रजिस्टे्रशन के लिए ओरिजनल शैक्षणिक प्रमाण पत्र अभी तक की शिक्षा से संबंधित व डिजीटल जन्म प्रमाण पत्र, मेनूवल जन्म प्रमाण पत्र, जिला क्रिकेट संघ कार्यालय शाम 5:00 से 8:00 बजे तक आकर कभी भी करवा लें। विस्तृत जानकारी जिला क्रिकेट संघ के कार्यालय से ली जा सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!