रायगढ़

घरघोड़ा पुलिस की जांच दौरान पकड़ा गया अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा सरिया,वाहन से 12.50 लाख कीमती 25 टन सरिया की जप्ती, आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया रिमांड पर…

रायगढ़। पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के निर्देशन पर सभी थानाक्षेत्र अन्तर्गत वाहनों की सघन जांच की जा रही है, जिसमें कई थानाक्षेत्र अन्तर्गत लगातार अवैध मवेशी तस्कर पकड़े गये हैं । इसी बीच दिनांक 05-06.09.2021 के रात्रि गस्त के दौरान रायगढ की ओर से आ रही *ट्रक क्रमांक CG 14ME 9200* को घरघोड़ा पुलिस *पावरग्रिड बाई पास चौक के पास* पकड़ा गया । वाहन को चेक करने पर वाहन में करीब *25 टन सरिया* लोड होना पाया गया । मौके पर चालक उद्यौ यादव को वाहन में लोड सरिया का खरीदी बिल रसीद मांग करने पर कांटा पर्ची एवं एक कागज में लोड सरिया का विवरण पेश किया जिसे बारीकी से पूछताछ करने पर पूंजीपथरा अजय रोलिंग मिल से *25 टन सरिया कीमती 12,50,000 रूपये* का लोड कर कोतबा जिला जशपुर परिवहन करना बताया एवं कोई कागजात पेश नही करने पर चोरी के सम्पत्त‍ि होने के संदेह पर घरघोड़ा पुलिस द्वारा *आरोपी चालक उद्यौ यादव पिता करमु यादव उम्र 28 वर्ष साकिन मधुवन थाना बागबहार जिला जशपुर छ.ग.* से सरिया मय वाहन जप्त कर धारा 41(1-4)जाफौ/379 भादवि के तहत गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया । कार्यवाही में सउनि चंदन सिंह नेताम, आर. 453 नरेन्द्र पैंकरा, आर. 1040 भानु चन्द्रा का मुख्य भूमिका रही है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!