रायगढ़ ट्रैफिक डी एस पी पुष्पेंद्र बघेल के घर में ख़ुशी का माहौल,सास ने रचा इतिहास,KBC में जीते पूरे एक करोड़ रु…पढ़ें न्यूज़ और देखें वीडियो…🎦




रायगढ़।ग्वालियर-छोटे पर्दे के सबसे लोकप्रिय रियलिटी क्वीज शो कौन बनेगा करोड़पति के 13 वें सीजन में गीता सिंह गौर ने एक करोड़ रुपए जीत कर पूरे देश में ग्वालियर का नाम रोशन किया है। गीता सिंह ग्वालियर की बहू हैं और यहां अनुपम नगर में रहती हैं। वह मुरैना की बेटी हैं,वहीं उनका जन्म हुआ और वही से उन्होने शिक्षा ग्रहण की ।वे मुरैना गल्र्स कॉलेज की छात्रा संघ की प्रेसिडेंट भी रह चुकी हैं। श्रीमती गीता सिंह ने भाई दूज के दिन हुए “कौन बनेगा करोड़पति” क्वीज शो में हॉट सीट पर पहुंचकर पूरे कॉन्फीडेंस के साथ एक के बाद एक सभी सवालों का सही जवाब दिया।


👇👇आगे यह भी पढ़ें👇👇
शो होस्ट कर रहे सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी उनकी निरंतर तारीफ कर उनका उत्साहवर्धन कर रहे थे।जब वे 15 वें सवाल पर पहुंचीं तो धड़कन काफी तेज हो चुकी थी, लेकिन दिल थाम कर उन्होंने बड़े धैर्य के साथ सवाल का जवाब दिया। जैसे ही महानायक अमिताभ बच्चन ने एक करोड़ रुपए जीतने की घोषणा की तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

गीता सिंह ने यह कामयाबी अपनी घर-परिवार की जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए पाई है। वे अपने बच्चों और अपने दामाद पुष्पेंद्र बघेल के परिवार का पूरा ध्यान रखती हैं और साथ ही हमेशा कुछ नया जानने की जिज्ञासा ने उन्हें के बी सी की हॉट सीट तक पहुंचाया। जहाँ से वो एक करोड़ रुपए जीतने में कामयाब हुई। उनके एक करोड़ जीतने की खबर जैसे ही उनके घर पहुंची तो उनके ससुराल ग्वालियर और मायके मुरैना के गणेशपुरा में परिवार वाले खुशी से झूमने लगे। जिसको भी यह खबर मिल रही है वह परिवार वालों और गीता सिंह को बधाई दे रहा है।

गीता सिंह के कौन बनेगा करोड़पति में एक करोड़ रुपए जीतने के शो का प्रसारण 8 और 9 नवंबर को हुआ था।ग्वालियर और मुरैना में उनके चाहने वालों को इसका बड़ी बेसब्री से इंतजार था। इस बड़ी कामयाबी पर रायगढ़ के ट्रैफिक डीएसपी पुष्पेंद्र बघेल अपनी सास को फोन पर बधाई दी। उनकी इस उपलब्धि से श्री बघेल और उनका परिवार भी बेहद प्रसन्न है…!





