राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के जिलाध्यक्ष शाहनवाज खान ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ की स्काई एलॉयज की घेराबंदी
रायगढ़। राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के जिलाध्यक्ष शाहनवाज खान ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ स्काई एलॉयज के मालिक विकास अग्रवाल, प्रबंधन और स्पंज आयरन एसोसिएशन के अधिकारियों की घेराबंदी कर दी है। शाहनवाज एंड पार्टी मृतक मजदूरों के परिजनों को 10 से 15 लाख तक की मुआवजा राशि, क्षतिपूर्ति राशि प्रोविडेंट फंड एवं मासिक रूपयों की किश्त देने पर अड़ी हुई है। शाहनवाज ने बताया कि इंटक सदैव मजदूरों के साथ खड़ा है और हम पीडि़त परिजनों के भविष्य को लेकर चर्चा कर रहे है साथ ही इस घटना के लिये जिम्मेदार व्यक्तियों पर उचित कार्रवाई के लिये डटे है। मौका हादसे में मारे व घायल हुए लोगों के साथ सहानुभूति रखने का है अगर प्रबंधन द्वारा नियत संगत व्यवहार नहीं किया जाता तो हम अपनी लड़ाई लडऩा जानते हैं।
शाहनवाज खान देर रात तक डटे रहे
इंटक अध्यक्ष शाहनवाज़ खान ने मृतकों और घायलों के परिजनों को ढाँढस बांधा और परिजनों और स्थानीय मजदूरों और ग्रामीणों के साथ देर शा मुआवजा राशि और परिजनों के लिए भविष्य में दी जाने वाली सुविधाओं को लेकर कंपनी प्रबंधन के खीलाफ़ को लेकर डटे दिखे , साथ ही परिजनों को साफ किया कि भविष्य में अगर प्रबंधन अपने दिए गए वेड से पीछे हटती दिखती है तो हैम प्रबंधन के खिलाफ आपके साथ है , इसके साथ ल देर रात पुलिस प्रशासन के अधिकारियों और कंपनी प्रबंधन द्वारा मृतक के शरीर को निकलवाने के जद्दोजहद में शाहनवाज़ खान अपने टीम के साथ डटे रहे ।