Blog

कोतवाली में काबिल ऑफिसर मनीष चंद्र नागर को उनकी उपलब्धियों को लेकर मेमोटो ,गुलदस्ता भेंटकर सम्मान से सम्मानित किया विज्जू एंड टीम ने !

नवप्रभात दुर्गा पूजन समिति भारत माता चौक में विगत 1995 से निरन्तर लगातार सार्वजनिक दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा हैं ! विगत 2019 सत्र में समिति ने 25 वां वर्ष में रजत जयंती वर्ष मनाया था ! इस वर्ष 27 वीं दुर्गा पूजन उत्सव मनाया गया हैं ! नवरात्रि ,दुर्गा पूजा ,शरद पूर्णिमा ,के पावन बेला में प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी ,,छत्तीसगढ़ रायगढ़ के मशुहुर भजन गायक ,,राकेश शर्मा नाइट का आयोजन रखा गया था !

इसी श्रृंखला में आज 26 अक्टूबर को सिटी कोतवाली में काबिल ऑफिसर मनीष चंद्र नागर ,जन सूचना अधिकारी ओर उनके काबिल सह स्टाफों को ,, अभिनंदन सम्मान ,, मेमोटो ,गुलदस्ता ,प्रदान कर किया गया ! विगत दिनों गुम बच्चों को खोज निकले में सिटी कोतवाली टीम ने अपनी काबिलियत का लौहा मनवाया हैं ! क्राइम कंट्रोल ,दुर्गा पूजा ,दशहरा उत्सव ,में शाँति व्यवस्था भी तारीफें काबिल हैं ! मनीष चंद्र नागर ओर हम राह स्टाफ द्बारा जन सूचना को कानून की कसौटी कस कर आम जनता को अनुशासन हीनता करने से बचाने में बहुत हद तक सफल है !इस अवसर पर अध्यक्ष विजय सिंह ठाकुर ,बिज्जू ,नीलकंठ साहू , शशिकांत यादव , सुनील शर्मा चंदन दास , श्याम शर्मा , नितिन रामटेके , वास्तव सिंह ,समीर साहू ,आदि लोगों ने इस वर्ष का आयोजन सफल बनाया !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!